https://khabarrn1.blogspot.com/2015/10/neelam-teekamdas-moryani-gets-gold-medal.html
अजमेर। वैशालीनगर रातीडांग निवासी नीलम टीकमदास मोरियानी, जिन्होंने वर्ष 2014 में एम.एस.सी. जियोलॉजी में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में टाॅप किया है, उन्हें महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
नीलम को गोल्ड मेडल मिलने पर वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशालीनगर एंव अजमेर के सिंधी समाज ने नीलम टीकमदास मोरियानी पर गर्व एवं खुशी जताई तथा इसी प्रकार से भविष्य में भी अपने माता-पिता व समाज को गौरवान्वित करने की उम्मीद जताई है।