'ऑपरेशन परकोटा' अभियान के तहत चारदीवारी के बरामदे करवाए जाएंगेे खाली
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/10/parkota-porch-to-be-empty-in-operation-parkota.html
जयपुर। राजधानी जयपुर का मुख्य बाजार एवं ह्दयस्थय माने जाने वाले चारदीवारी इलाके को अतिक्रमणमुक्त बनाए जाने के लिए यहां के विभिन्न बाजारों में दुकानों के बाहर बरामदों को खाली करवाया जाएगा। इसके तहत आज से ऑपरेशन परकोटा अभियान शुरू किया गया है, जिसमे बरामदों में रखे सामानों को जब्त किया जाएगा।
हालांकि अभियान की शुरुआत आज सुबह से ही की जानी थी, लेकिन जनपथ पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण जाप्ता नहीं मिल पाने की वजह से कार्रवाई को कुछ समय के लिए टाला गया है। इसके बाद यह कार्रवाई दोपहर बाद की गई, जिसमे में बरामदों को खाली कराने के साथ अस्थायी फुटपाथी अतिक्रमियों को हटाने की कवायद की गई।
जानकारी के अनुसार इसमें नगर निगम के साथ स्थानीय तीन पुलिस थानों का जाप्ता, प्रर्वतन दस्ता, ट्रक, सामान जब्त करने वाली टीम सहित अतिक्रमण निरोधक समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। अभियान के तहत आज छोटी चौपड़ से चांदपोल बाजार, किशनपोल होते हुए जौहरी बाजार तक र्कारवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी प्रकार से पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल के समय में भी ऑपरेशन परकोटा चलाया गया था। उस समय खंदो से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ महीनों बाद अतिक्रमी उसी तरह काबिज हो गए। अब यहां पर बरामदों को खाली कराने का अभियान फिर से शुरू हो रहा है जो तीन दिन तक चलेगा।
हालांकि अभियान की शुरुआत आज सुबह से ही की जानी थी, लेकिन जनपथ पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण जाप्ता नहीं मिल पाने की वजह से कार्रवाई को कुछ समय के लिए टाला गया है। इसके बाद यह कार्रवाई दोपहर बाद की गई, जिसमे में बरामदों को खाली कराने के साथ अस्थायी फुटपाथी अतिक्रमियों को हटाने की कवायद की गई।
जानकारी के अनुसार इसमें नगर निगम के साथ स्थानीय तीन पुलिस थानों का जाप्ता, प्रर्वतन दस्ता, ट्रक, सामान जब्त करने वाली टीम सहित अतिक्रमण निरोधक समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। अभियान के तहत आज छोटी चौपड़ से चांदपोल बाजार, किशनपोल होते हुए जौहरी बाजार तक र्कारवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी प्रकार से पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल के समय में भी ऑपरेशन परकोटा चलाया गया था। उस समय खंदो से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ महीनों बाद अतिक्रमी उसी तरह काबिज हो गए। अब यहां पर बरामदों को खाली कराने का अभियान फिर से शुरू हो रहा है जो तीन दिन तक चलेगा।
