युवक पर चली सरेआम गोलियां, इलाके में सनसनी

बून्दी। नेनवाँ उपखण्ड के  देई कस्बे के जलदाय विभाग के पास स्थित एक टेन्ट हाउस की दूकान के सामने  दोपहर सवा तीन बजे के लगभग एक युवक पर ए...

बून्दी। नेनवाँ उपखण्ड के  देई कस्बे के जलदाय विभाग के पास स्थित एक टेन्ट हाउस की दूकान के सामने
 दोपहर सवा तीन बजे के लगभग एक युवक पर एक युवक द्वारा गोलियां चलाई गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल जिसको देई अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया।

पुलिस ने बताया कि युवक कपिल शर्मा ने अपने प्रथम बयान मे पुलिस को बताया कि वह दूकान के सामने कुर्सी लगाकर बैठा था। तभी एक मोटरसाईकिल जिसे देई  निवासी युवक राकेश  चला रहा था व उसके पीछे मनीष शर्मा उर्फ मोनू बैठा हुआ था। मोनू मोटरसाईकिल से उतर कर पास आया ओर पिस्टल निकालकर गोलियां मार दी। व वापस मोटरसाईकिल पर बैठकर भाग गया। इसके  बाद मोके पर लोगो की भीड जमा हो गई।

लोगों व परिजनो ने घायल युवक को देई अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को  कोटा रैफर कर दिया गया। मोके पर पहुची पुलिस ने युवक के बयान लिए। इस बीच सरेआम बाजार मे गोलियां चलने की वारदात से कस्बे मे सनसनी फेल गई। घटनास्थल व अस्पताल मे लोगो की काफी संख्या मे भीड जुट गई। घटनास्थल देई थाने के सामने की गली मे हि स्थित है।

इस बारे मे चिकित्सक एलपी नागर ने बताया कि युवक के दो गोलियां लगी है जिसमे एक पेट व उसके ऊपर दांयी साइड पर सीने पर लगी है। अभी तक घटना के कारणो का खुलासा नही हो पाया है कि युवक ने किस कारण से गोलियां चलाई। घटना के बाद मोके पर पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह एडिशन एसपी राजेश यादव ने मोके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 8303209751943811592
item