आईओसी की तेल पाइप लाइन में अवैध वाल्व लगाकर तेल चोरी
दौसा। मथुरा-सलाया आईओसी तेल पाईप लाईन मे चोरी का मामला सामने आया है। दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के कालवान गांव के समीप एक खेत मे ते...
खेत मे भारी मात्रा मे बिखरे कु्रड आॅयल के चलते आग लगने की संभावना को देखते हुए जिले भर से कई फायर बिग्रेड की गाड़ी को मौके पर बुला तेल पाईप लाईन की मरम्मत करवाई गई। बिती रात आईओसी के पट्रोलिंग गार्ड ने जब कालवान गांव के समीप क्रुड आॅयल बिखरा देखा तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
इस पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुबह जेसीबी के माध्यम से आस-पास के क्षेत्र की खुदाई की तो वहां नीचे एक पाइप और अवैध वाल्व लगा मिला। इस पर आईओसी के अधिकारियों ने तकनीकी कर्मचारियों को बुलाकर पाइप लाइन की मरम्मत कराई।
इधर, घटना की सूचना पर मानपुर पुलिस उपाधिक्षक पुनमचंद विश्राई, मानपुर थाना अधिकारी बनवारी मिश्रा, सब इंस्पैक्टर हजारी लाल सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा आईओसी के डीजीएम एस के जैन भी मौके पर पहुंचे। आईओसी अधिकारी इरफान अली ने तेल चोरी करने वाले अज्ञात लोगो के खिलाफ मानपुर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब है की इण्डियन आॅयल कॉरपोरेशन की लाईन से तेल चोरी करने के मामले मे दौसा अतिसंवेदनशील है। दौसा मे अब तक आॅयल चोरी की दर्जनो वारदात हो चुकी है वही दौसा पुलिस ज्यादातर तेल चोरी के मामलों का खुलासा नही कर सकी है।