प्रदेशभर में गलनभरी सर्दी का दौर जारी
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के मरुस्थलीय इलाके में स्थित चूरु में पारा जमाव बिन्दु पर पहुंच गया। वहीं प्रदेश के अधिकांश...
वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर से आने वाली एक दर्जन से अधिक रेलगाडियां बिलम्ब से चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार सीकर, चूरु और उदयपुर में पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है। चूरु में बीती रात का तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा लुढ़ककर दो डिग्री हो गया।
न्यूनतम तापमान सीकर में तीन उदयपुर में 3.4 पिलानी में 3.8 गंगानगर में चार बीकानेर में 4.8 कोटा में 6.8 जैसलमेर 7.4 अजमेर में 7.8 और बाड़मेर एवं जोधपुर में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 7 से लुढ़ककर कर बीती रात 5.5 डिग्री हो गया। यहां तड़के छाया कोहरा धूप निकलने के साथ ही छंट गया लेकिन गलन बरकरार रही।