नगर निगम चुनावों को लेकर बैठकों का दौर जारी

अजमेर। आगामी नगर निगम चुनावों की तैयारियों के चलते शहर भाजपा द्वारा शहर के सभी छह मण्डलों की सांगठनिक बैठक तय अवधि में सम्पन्न हो गई है तथा इन मण्डल बैठकों के पश्चात् सभी 60 वार्डों में बैठकों का दौर जारी है।

जिला मिडीया संयोजक अनीश मोयल ने बताया कि नगर निगम अजमेर चुनावों में दावेदारों के लिए भाजपा प्रदेश व जिले द्वारा निर्धारित आवेदन-पत्र छपवाकर सभी मण्डल अध्यक्षों को वितरण के लिए सौंप दिये हैं तथा यह आवेदन-पत्र जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव के पास भी उपलब्ध रहेंगे, जहां से दावेदार रविवार से आवेदन-पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि आवेदकों को यह आवेदन-पत्र सभी निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर दिनांक 26-7-2015 तक अपने क्षेत्र के मण्डल अध्यक्षों अथवा जिले के अध्यक्ष को जमा कराने होंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7081860239791606343
item