अजमेर में पकड़ा दस लाख रुपए का क्रिकेट सट्टा

cricket speculative, cricket satta, क्रिकेट सट्टा, अजमेर में क्रिकेट सट्टा, अजमेर, क्रिकेट सट्टा पकड़ा, Ajmer news, rajasthan news in hindi
अजमेर। अजमेर शहर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने भारत तथा जिम्बावे के बीच शुक्रवार को खेले गए टी-20 सीरिज के पहले क्रिकेट मैच पर लगाया जा रहा दस लाख रुपए का सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने यहां से एलईडी टीवी, डिश की छतरी, तीन चार्जर, डायरियां और मोबाइल बरामद किए हैं।

मुखबीर की इत्तला पर कार्यवाहक थानाप्रभारी पूर्णाराम ने उप निरीक्षक नीतू राठौड़, हैडकांस्टेबल जयलाल, सिपाही प्रदीप व चैनाराम के साथ कोटड़ा प्रगति नगर निवासी मोहन सागर के घर में दबिश दी। पुलिस ने मोहन सागर के किरायदार राज कुमार जैन को भारत-जिम्बाब्वे टी-20 मैच पर सट्टा बुक करते रंगे हाथ पकड़ा।

पुलिस ने खाईवाल राजकुमार जैन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उससे दस लाख रुपए के सट्टे का हिसाब मिला। जैन ने पुलिस के सामने शहर के क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वालों के नाम उगले हैं। पुलिस शहर में क्रिकेट पर सट्टा खेलने व खिलाने वालों की जांच कर रही है।

पुलिस ने जैन की तलाशी में 500 रुपए की नकदी और सट्टे की पर्चियां मिली। जैन से मिली डायरी में दस लाख रुपए का हिसाब मिला। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8537330760292396349
item