ललित मोदी फिर बने RCA अध्यक्ष, BCCI ने की RCA की मेंबरशिप सस्पेंड
नई दिल्ली/जयपुर। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की राजस्थान क्रिकेट में एक बार फिर वापसी हो गई है। मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएश...
अटकलें लगाई जा रही है कि राजस्थान क्रिकेट संघ का चुनाव जीत लेने से ललित मोदी की भारतीय क्रिकेट में वापसी की राह साफ हो सकती है। हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि बीसीसीआर्ई उनके चुनाव को कोर्ट में चुनौती दे सकता है।
वहीं दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरसीए के इलेक्शन का रिजल्ट घोषित होने के बाद ललित मोदी को प्रेजिडेंट चुना जाने पर बीसीसीआई ने क्लॉज 32 के तहत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की मेंबरशिप सस्पेंड कर दी है।
उल्लेखनीय है कि सितंबर 2013 में बीसीसीआई ने वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप के बाद ललित मोदी पर लाइफ बैन लगा दिया था और बीसीसीआई नहीं चाहती थी कि ललित मोदी यह चुनाव लड़े। इसके बावजूद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई के आदेश को नहीं माना और चुनाव कराए।
आरसीए के इलेक्शन पिछले साल 19 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के 2 रिटायर्ड जजों एनएम कासलीवाल और एसपी पाठक की निगरानी में हुए थे। वोटिंग में 33 डिस्ट्रिक्ट यूनिट्स ने वोट डाले थे। इसके बाद वोटों को सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में जमा करा दिया गया था। कानूनी पेचीदगियों की वजह से राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन के चुनाव के नतीजे वाले सीलबंद लिफाफे का खुलना टलता रहा था।
इसके बाद पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्शन ऑफिसर्स को आदेश दिया था कि वे 6 मई को इस लिफाफे को खोलें। आज लिफाफा खुला तो साफ हुआ कि आरसीए ने ललित मोदी को प्रेजिडेंट चुन लिया गया।
आरसीए के घोषित परिणामों में ललित मोदी गुट पूरी तरह हावी रहा। सोमेन्द्र तिवारी सचिव और पवन गोयल कोषाध्यक्ष के पद पर विजयी रहे। दोनों ललित मोदी गुट के उम्मीदवार थे। इसके साथ डिप्टी प्रेसीडेंट पद पर मोदी के करीबी माने जाने वाले मोहम्मद आब्दी विजय रहे।
मोदी गुट की जीत के बाद आरसीए एकेडमी में जश्न का माहौल नजर आया। मोदी गुट का कहना है कि आरसीए में ललित मोदी की वापसी से क्रिकेट के विकास को गति मिलेगी।