झूलती विद्युत लाइनो को लकडी के टेके का सहारा
बून्दी। देई कस्बे मे विद्युत विभाग की लाइने जगह जगह पर झूल रही है। इन झूलती लाइनो को लेकर विद्युत विभाग में परवाह कही पर दिखाई नही दे रह...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/05/blog-post_6.html
बून्दी। देई कस्बे मे विद्युत विभाग की लाइने जगह जगह पर झूल रही है। इन झूलती लाइनो को लेकर विद्युत विभाग में परवाह कही पर दिखाई नही दे रही है। इन झूलती लाइनो के चलते कभी भी बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। लेकीन फिर भी विद्युत विभाग अनजान बनकर बैठा हुआ है।
कस्बे के बाबा घास भेरू का चौक मे पिछले पन्द्रह दिनो से झूलती विद्युत लाइनो को मोहल्ले के लोगो ने लकडी को ठेका लगाकर रोक रखा है। पिछले छह माह से अधिक समय से यह लाइने झूल रही है। लेकीन पिछले पन्द्रह दिनो से तो यह लाइने काफी नीचे झूक गई तब मोहल्ले के लोगो ने इसे लकडी के ठेके से रोका मोहल्ले के लोगो ने बताया कि पूर्व मे यहां पर होकर बडे वाहन निकलते थे। लेकीन अब यहां होकर लोग पेदल होकर गुजरने से भी परहेज करने लगे है।
तेज हवा आंधी तूफान मे लाइने झूलने पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है। लोगो मे लकडी के ठेके को जानवरो द्वारा हटाने पर दुर्घटना होने का अंदेशा चिंता का कारण बना हुआ है। यहां पर कुछ समय पूर्व विद्युत विभाग ने विद्युत पोल भी खडा किया था। परन्तु वह भी तिरछा खडा हुआ है। जिस पर अभी तक विद्युत लाइने नही खीची गई है।
वार्ड पंच औमप्रकाश साहू,रामसहाय मीणा ने बताया कि इस सम्बन्ध मे विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को अवगत कराया है। परन्तु विभाग द्वारा समस्या का कोई समाधान नही किया है। यहां पर कभी भी बडी दुर्घटना घटित हो सकती है इसके बावजूद विभाग की उदासीनता बनी हुई है। जो चिंता का कारण है। बून्दी रोड पर पुराने पेट्रोल पम्प के सामने नलकूप के आसपास भरे पानी मे विद्युत करन्ट प्रवाहित होने से रविवार सुबह के समय एक भेंस की मौत हो गई।
लोगो ने बताया कि सुबह मोहन मीणा की भेंसे वहां से होकर गुजर रही थी। इस दोरान भेंस की पानी मे से होकर निकलते समय करन्ट आ गया जिससे मोके पर ही भेंस की मौत हो गई। बाद मे लोगो ने विद्युत विभाग को फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। लोगो का कहना है कि यहां पर इस तरह की घटनाएं पूर्व मे भी हो चुकी है। लेकीन विभाग द्वारा कोई समाधान नही किया जा रहा है।
कस्बे के बाबा घास भेरू का चौक मे पिछले पन्द्रह दिनो से झूलती विद्युत लाइनो को मोहल्ले के लोगो ने लकडी को ठेका लगाकर रोक रखा है। पिछले छह माह से अधिक समय से यह लाइने झूल रही है। लेकीन पिछले पन्द्रह दिनो से तो यह लाइने काफी नीचे झूक गई तब मोहल्ले के लोगो ने इसे लकडी के ठेके से रोका मोहल्ले के लोगो ने बताया कि पूर्व मे यहां पर होकर बडे वाहन निकलते थे। लेकीन अब यहां होकर लोग पेदल होकर गुजरने से भी परहेज करने लगे है।
तेज हवा आंधी तूफान मे लाइने झूलने पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है। लोगो मे लकडी के ठेके को जानवरो द्वारा हटाने पर दुर्घटना होने का अंदेशा चिंता का कारण बना हुआ है। यहां पर कुछ समय पूर्व विद्युत विभाग ने विद्युत पोल भी खडा किया था। परन्तु वह भी तिरछा खडा हुआ है। जिस पर अभी तक विद्युत लाइने नही खीची गई है।
वार्ड पंच औमप्रकाश साहू,रामसहाय मीणा ने बताया कि इस सम्बन्ध मे विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को अवगत कराया है। परन्तु विभाग द्वारा समस्या का कोई समाधान नही किया है। यहां पर कभी भी बडी दुर्घटना घटित हो सकती है इसके बावजूद विभाग की उदासीनता बनी हुई है। जो चिंता का कारण है। बून्दी रोड पर पुराने पेट्रोल पम्प के सामने नलकूप के आसपास भरे पानी मे विद्युत करन्ट प्रवाहित होने से रविवार सुबह के समय एक भेंस की मौत हो गई।
लोगो ने बताया कि सुबह मोहन मीणा की भेंसे वहां से होकर गुजर रही थी। इस दोरान भेंस की पानी मे से होकर निकलते समय करन्ट आ गया जिससे मोके पर ही भेंस की मौत हो गई। बाद मे लोगो ने विद्युत विभाग को फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। लोगो का कहना है कि यहां पर इस तरह की घटनाएं पूर्व मे भी हो चुकी है। लेकीन विभाग द्वारा कोई समाधान नही किया जा रहा है।