दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने मोदी सरकार के मंत्री पर लगाए जिस्मफरोशी के आरोप

Delhi, Woman Commission, Swati Maliwal, PM Modi, Narendra Modi, Modi Government
नई दिल्ली। भले ही देश में स्वच्छ शासन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा दावे किए जाते हों, लेकिन इन दावों को बेनकाब करने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने मोदी सरकार के एक मंत्री पर जिस्मफरोशी का आरोप लगाया है। हालांकि उनके इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। लेकिन इतना जरूर है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा देश की सत्ता में काबिज किसी मंत्री पर लगे आरोप कुछ ता जरूर बयां करते हैं।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स आयोजित कर कहा कि, 'मैं ये समझने की कोशिश कर रही हूं कि हजारों करोड़ रुपये का जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम दिल्ली में संसद से तीन किलोमीटर की दूरी पर कैसे चल रहा है। यहां पर हर रात कम से कम पांच करोड़ का बिजनेस हो रहा है। हम ये जानने की हम कोशिश कर रहे हैं कि किनके संरक्षण में इतना बड़ा धंधा चल रहा है। मुझे जांच के दौरान बहुत ही पुख्ता संकेत मिले हैं कि केन्द्रीय सरकार के एक मंत्री हैं और देश की एक प्रमुख पार्टी के दिल्ली के एक बड़े नेता हैं जिनके संरक्षण में ये पूरा गोरखधंधा चल रहा है।'

उन्होंने कहा कि, 'हमने यह जानने की कोशिश की कि कौन इन कोठों का मालिक है। अभी जांच चल ही रही थी और हमारे को ये संकेत मिलने शुरू हुए थे कि अचानक मेरे ऊपर एक एफआईआर दर्ज की जाती है, बिल्कुल फर्जी एफआईआर दर्ज की जाती है और अब मुझे ये संकेत दिए जा रहे हैं, बहुत लोगों से मैसेजेज आ रहे हैं कि मुझे अब ये अरेस्ट करेंगे और एलजी के माध्यम से ये नेता मिलकर दिल्ली महिला आयोग से मुझको निकाल देंगे।’

मालीवाल ने कहा​ कि, ‘ये धंधा इतना गंदा धंधा है कि यहां पर 8-8, 10-10 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार होता है। उनकी बोली लगती है और पहली रात की बोली लाखों में लगती है। एक-एक महिला को 30-30 आदमियों के साथ सोना पड़ता है। ये गोरखधंधा, ये काला धंधा इतने बड़े-बड़े लोगों के संरक्षण से हो रहा था, यह सुनकर मैं बिल्कुल चौंक गई हूं। अब मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि ये जो मुझे जो संकेत मिल रहे हैं, वो गलत हों। पर प्रश्न तो उठते हैं?'

उन्होंने कहा कि, 'क्योंकि संसद से तीन किलोमीटर पर चल रहा है। एमसीडी को हम बार-बार बोल रहे हैं कि ये सब ई-लीगल चल रहा है, इसे तोड़ो, यहां के तहखानों को तोड़ो, एमसीडी कोई एक्शन नहीं ले रही। तो ये पूरा का पूरा एक संगठित बिजनेस है जिसकी एक रात की कमाई पांच करोड़ है। तो ये पैसा कहां जा रहा है? अब मुझे बार-बार मैसेज मिल रहे हैं कि जीबी रोडवाली दलदल में मत पड़ो।’

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में आयोग की भर्तियों में कथित तौर पर अनियमितता के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश रचने संबंधी धाराएं लगाई गई हैं।


Keywords : Delhi, Woman Commission, Swati Maliwal, PM Modi, Narendra Modi, Modi Government

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 9121558331079851341
item