देवनानी ने ली विभागों की समीक्षा बैठक

Vasudev Devnani, Ajmer, Ajmer News, Rajasthan News, वासुदेव देवनानी, शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि जिले के विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी अजमेर को अपना मान कर संवेदनशीलता से कार्य करें और आमजन को राहत प्रदान करें। पानी, बिजली, सड़क, सफाई एवं कानून व्यवस्था सहित आमजन से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बारिश से पूर्व किए जाने वाले सभी कार्य तत्काल पूरे करने के निर्देश दिए। जिले के प्रभारी मंत्री देवनानी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े कामकाज की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई विभागों में समन्वय की कमी के कारण कार्य बाधित हो रहे है। यह स्थिति ठीक नहीं है। अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार कर समन्वय के साथ कार्य करें एवं आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह मान कर काम करें कि अजमेर मेरा है और मुझे भी इसकी प्रगति में अपना पूरा योगदान देना चाहिए। अफसर केवल कागजी खानापूर्ति तक ही सीमित ना रहें बल्कि स्वयं रूचि लेकर कार्यों को उनकी पूर्णता तक पहुंचाएं।

देवनानी ने कहा कि अधिकारी समस्याओं के समाधान एवं उन तक पहुंच के लिए सरपंच से लेकर विधायक तक सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद करें और उन्हें साथ लेकर समस्याओं का समाधान करवाएं। अब से प्रत्येक विभाग अपनी मासिक प्रगति रिपोर्ट तैयार करेगा और उसी आधार पर विभागों व उनके अधिकारियों का मूल्यांकन होगा।

संकग्रस्त क्षेत्रों में उपलब्ध कराएं पेयजल
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पर चर्चा के दौरान देवनानी ने निर्देश दिए कि विभाग के अधिशाषी अभियंता स्तर के अधिकारी तुरन्त विधायकों से सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल समस्या का निराकरण करें। ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों की मरम्मत कर जलापूर्ति शुरू की जाए। जहां आवश्यकता हो वहां टैंकरों से जलापूर्ति हो। साथ ही बजट घोषणा एवं उसके पूर्व स्वीकृत पेयजल परियोजनाएं शीघ्र पूरी की जाएं।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1770510450057195782
item