रक्तदान कर मनाया गया पंडित दीनदयाल का जन्मदिवस

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि रक्तदान जीवन रक्षक महादान है। हम सभी को इस महादान को नियमित अन्तराल करना चाहिए...

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि रक्तदान जीवन रक्षक महादान है। हम सभी को इस महादान को नियमित अन्तराल करना चाहिए और अपने मित्रों व प्रियजनों को भी प्रेरित करना चाहिए।

देवनानी ने यह बात आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर आज राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविरों में कही। महाविद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सालयों में रक्त आवश्यकता का बहुत बड़ा भाग इस तरह के रक्तदान शिविरों से पूरा होता है।

देवनानी ने कहा कि बहुत कम पाए जाने वाले रक्त समूहों के रक्त दाताओं का पूरा डाटा तैयार रखा जाए तथा उन्हें समय समय पर रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाए ताकि जरूरत पड़ने पर कम पाए जाने वाले समूह का रक्त उपलब्ध हो सकें। उन्होंने रक्त दाताओं से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई भी की ।

इस अवसर पर महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व उप महापौर सोमरत्न आर्य सहित महाविद्यालयों के शिक्षक एवं रक्तदाता विद्यार्थी उपस्थित थे। राजकीय महाविद्यालय में 93 एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में 38 यूनिट रक्तदान हुआ।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3161042145487350202
item