प्रीपेड-पोस्टपेड सिम के लिए अब नहीं होगी कागजी दस्तावेजों की दरकार

Aadhar Card, Thumb mark, Fingure Print, Sim Card, UID, आधार कार्ड, प्री-पेड, पोस्टपेड, सिम कार्ड, अंगूठे का निशान, बायोमीट्रिक मशीन, टेलीकॉम कंपनियां, ब्रिकी केंद्र, पीओएस
नई दिल्ली। आधार कार्ड के महत्व को देखते हुए किसी भी कंपनी के प्री-पेड और पोस्टपेड सिम कार्ड लेने के लिए अब आधार कार्ड और अंगूठे का निशान ही काफी होगा। इसके तहत जल्द ही बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठे का निशान देकर सिम खरीदने की व्यवस्था को अंजाम दिया जाएगा। ऐसा करके टेलीकॉम कंपनियां सत्यापन की प्रक्रिया तत्काल पूरी कर लेंगी और कुछ ही देर में नए सिम कार्ड को चालू कर दिया जाएगा।

यानी अब प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन के लिए अनेक तरह के कागजी दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी बल्कि ब्रिकी केंद्र (पीओएस) पर आधार कार्ड व फिंगरप्रिंट से ही काम चल जाएगा। सितंबर के अंत तक नई प्रक्रिया सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रमुख केंद्रों से शुरू हो जाएंगी। इसके बाद नई व्यवस्था को आगे बढ़ाया जाएगा।

सरकार की ओर से कार्ड धारकों के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत अब लोग सिर्फ आधार कार्ड और अंगूठे का निशान लगाकर ही सिम ले सकते हैं। दरअसल, बहुत से लोगों सिम को लेने के लिए पहले काफी चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन इस सुविधा के बाद उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

बहरहाल, ऐसे में अब आधार कार्ड और अंगूठे के निशान से ही सिम कार्ड मिलने की व्यवस्था शुरू होने के बाद साथ ही इस तरीके से लोगों को प्रकार की सुरक्षा भी मुहैया हो सकेगी, जिसमें उनकी आईडी की फोटोकॉपी के गलत इस्तेमाल पर रोक लगेगी। साथ ही किसी भी व्यक्ति के दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड खरीदे जाने पर लगाम लग सकेगी।



Aadhar Card, Thumb mark, Fingure Print, Sim Card, UID, आधार कार्ड, प्री-पेड, पोस्टपेड, सिम कार्ड, अंगूठे का निशान, बायोमीट्रिक मशीन, टेलीकॉम कंपनियां, ब्रिकी केंद्र, पीओएस

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 7767375473805532430
item