आभा गांधी बहुप्रांतीय चेयरपर्सन मनोनीत

अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल की इकाई लॉयनेस क्लब 323  मल्टिपल की अध्यक्षा प्रभा जैन ने लॉयनेस क्लब प्रान्त 323E-2 की रीजन 6 की संभागीय अध्यक्ष लायन आभा गाँधी को वर्ष 2016-17 के लिए लायंस शताब्दि वर्ष का चेयरपर्सन नियुक्त किया है । इसके तहत भारत के 5 राज्यो राजस्थान, गुजरात,मध्य प्रदेश्,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित केंद्र शासित दमन दीव के 400 से अधिक क्लब शामिल हैं।

नवनियुक्त चेयरपर्सन आभा गांधी ने बताया कि 100 साल पूर्व लायंस क्लब के जनक मेलविंन जोन्स ने पीड़ित मानव के सेवार्थ इसकी स्थापना की थी। इस साल शताब्दि वर्ष होने से पूरे वर्ष पर्यन्त सेवा कार्य के लिए समर्पित रहेगा । लोगो में सेवा की भावना जगाई जायेगी एवं पीड़ित मानव की सेवा के लिए जागरूक किया जायेगा । इस दौरान लायंस से सम्बंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं , प्रशोन्नत्तरी, चित्रकला,आलेख, रैलियां आदि आयोजित कराई जाकर मेलविंन जोन्स के सन्देश को आमजन में पहुँचाया जायेगा ।

इस नियुक्ति पर पूर्व मल्टिपल अध्यक्ष ललिता दवे, प्रांतीय अध्यक्ष रेनू बांठिया, पूर्व प्रांतपाल विनयचंद सोगानी, मणिलाल गर्ग, ओ.एल.दवे,सुधीर सोगानी, आर.के.अजमेरा सहित अन्य लायन साथियो ने आभा गांधी को बधाई दी है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6332388019204830171
item