70वें स्वतंत्रता दिवस पर निकली विशाल राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/70.html
अजमेर। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा अजमेर द्वारा 70 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशाल राष्ट्र रक्षा संकल्प( वाहन) रैली का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 2000 सदस्यों ने भाग लिया।अमर शहीद भगत सिंह का चित्र छपी तिरंगा युक्त टी शर्ट पहने, हाथ में तिरंगा थामे युवाओ का हुजूम उमड़ पड़ा।देश भक्ति का रंग सर चढ़ कर बोला,पूरा शहर इस रैली का स्वागत करने के बेताब दिखा।
रैली फ्लोरेन्स अपार्टमेंट सिने वर्ल्ड से शुरू हुई रामनगर,फॉयसागर रोड,ऋषि घाटी,होते हुए नया बाजार,चूड़ी बाजार,मदार गेट,प्लाजा,डिग्गी चौक,केसर गंज होते हुए,स्टेशन रोड,गांधी भवन,कचहरी रोड,स्वामी काम्प्लेक्स,अग्रसेन सर्किल ,आगरा गेट होते हुए विजय स्मारक बजरंग गढ़ पर पूर्ण हुई।
इसके बाद सुभाष उधान में देश भक्ति के रंगो से सरोबार सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन हुआ जिसमे देश प्रेमी अजमेर वासियो की भीड़ उमड़ पड़ी।खचाखच भरे पंडाल में हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा था।रात्रि 10 बजे तक चले इस कार्यक्रम में देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने देश भक्ति गीतों से नगर वासियो का दिल जीत लिया।कार्यक्रम इतने शानदार और कसा हुआ था की कोई अपने स्थान से हिला ही नही।
बॉलीवुड फेम "संजीवनी"ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों',मिले सुर मेरा तुम्हारा,आई लव माय इंडिया ,वन्दे मातरम्,दूर हटो ऐ दुनियां वालो हिंदुस्तान हमारा हैआदि देश भक्ति गीतों से मन मोहा तो अजमेर के कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों ने तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का सञ्चालन अज्जु भाई के द्ववारा किया गया।भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को नमन करने के क्रम में भारत पाकिस्तान युद्ध में वीरता पूर्ण कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा वीर पदक प्राप्त अजमेर पंचशील निवासी पूर्व सैनिक जनाब नूर मोहमद जी का मंच पर सार्वजनिक सम्मान किया ।जिसमे 84 वर्षीय नूर जी ने अपने अनुभव भी साझा किये।
7 अगस्त को शहीद भगत सिंह नौजवान सभा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को ,लेपटोप,कंप्यूटर,एवम् टेबलेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को चरितार्थ करती अजमेर की प्रतिभा शाली तीन बेटियो ने ये पुरस्कार प्राप्त किये।कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।
रैली फ्लोरेन्स अपार्टमेंट सिने वर्ल्ड से शुरू हुई रामनगर,फॉयसागर रोड,ऋषि घाटी,होते हुए नया बाजार,चूड़ी बाजार,मदार गेट,प्लाजा,डिग्गी चौक,केसर गंज होते हुए,स्टेशन रोड,गांधी भवन,कचहरी रोड,स्वामी काम्प्लेक्स,अग्रसेन सर्किल ,आगरा गेट होते हुए विजय स्मारक बजरंग गढ़ पर पूर्ण हुई।
इसके बाद सुभाष उधान में देश भक्ति के रंगो से सरोबार सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन हुआ जिसमे देश प्रेमी अजमेर वासियो की भीड़ उमड़ पड़ी।खचाखच भरे पंडाल में हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा था।रात्रि 10 बजे तक चले इस कार्यक्रम में देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने देश भक्ति गीतों से नगर वासियो का दिल जीत लिया।कार्यक्रम इतने शानदार और कसा हुआ था की कोई अपने स्थान से हिला ही नही।
बॉलीवुड फेम "संजीवनी"ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों',मिले सुर मेरा तुम्हारा,आई लव माय इंडिया ,वन्दे मातरम्,दूर हटो ऐ दुनियां वालो हिंदुस्तान हमारा हैआदि देश भक्ति गीतों से मन मोहा तो अजमेर के कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों ने तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का सञ्चालन अज्जु भाई के द्ववारा किया गया।भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को नमन करने के क्रम में भारत पाकिस्तान युद्ध में वीरता पूर्ण कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा वीर पदक प्राप्त अजमेर पंचशील निवासी पूर्व सैनिक जनाब नूर मोहमद जी का मंच पर सार्वजनिक सम्मान किया ।जिसमे 84 वर्षीय नूर जी ने अपने अनुभव भी साझा किये।
7 अगस्त को शहीद भगत सिंह नौजवान सभा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को ,लेपटोप,कंप्यूटर,एवम् टेबलेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को चरितार्थ करती अजमेर की प्रतिभा शाली तीन बेटियो ने ये पुरस्कार प्राप्त किये।कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।