नाबालिग का रूकवाया बाल विवाह
बून्दी । जिले के नैनवां उपखण्ड के गावडी गांव की नाबालिग लडकी प्रियंका मीणा के 7 मई को होने जा रहे विवाह को रोकने की कार्यवाही मंगलवार को ...

नैनवां तहसीलदार एवं थानाधिकारी द्वारा मौके पर जाँच करने पर यह पाया गया कि प्रियंका मीणा पुत्री बजरंग लाल मीणा के विद्यालय रिकार्ड मे जन्म तिथि 5 अगस्त 1998 दर्ज होने के कारण वह नाबालिग है। दोनों अधिकारियों ने गांव मे जाकर घर पर उपस्थित मिलें बालिका के परिजनों रामनिवास एवं शरमा बाई को विवाह नहीं करने के लिए पाबन्द किया।
बालिका के पिता बजरंग लाल मीणा घर पर मौजूद नहीं मिलें । दोनों धिकारियों ने बिजलवा गांव के निवासी युवक राधेश्याम मीणा को भी नाबालिग प्रियंका से विवाह नहीं करने के लिए पाबन्द किया और इस विवाह को रूकवाने की कार्यवाही की।