थाने के सामने प्रदर्शन कर थानाधिकारी को निलम्बित करने की मांग

बून्दी । जिले के देई के थानाधिकारी धनफूल मीणा को निलम्बित करने की मांग को लेकर मंगलवार को लोगो ने एक घंटे तक देई थाने के सामने प्रर्दशन किय...

बून्दी । जिले के देई के थानाधिकारी धनफूल मीणा को निलम्बित करने की मांग को लेकर मंगलवार को लोगो ने एक घंटे तक देई थाने के सामने प्रर्दशन किया। इस मोके पर लोगो ने थानाधिकारी के पुतले का दहन कर अपना रोष प्रशासन के सामने प्रकट किया।

 प्रर्दशन के दोरान काफी संख्या मे छोटे बच्चे व महिलाएं भी शामिल थी। प्रर्दशन के दोरान काफी संख्या मे थाने के गेट के सामने पुलिसकर्मी मोजूद रहे। इससे पूर्व सभी लोग बांसी रोड स्थित क्षेमकारी मातेश्वरी मंदिर पर जमा हुए जहां पर से लोग जुलुस के रूप मे पुतले को लेकर नारेबाजी करते हुए विवेकानन्द सर्किल,बस स्टेण्ड होते हुए देई थाने के सामने जमा हुए। जहां पर काफी देर तक थानाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रर्दशन किया।

 इसके बाद भाजपा नेता रूपेश शर्मा,भाजपा जिलामंत्री सुरेन्द्र गोयल,भाजयुमो नैनवां तहसीलमण्डल अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा,रोहित शर्मा,बजरंग दल जिला संयोजक मांगीलाल गोचर,सहित कई ने  प्रर्दशन करने वालो को सम्बोधित किया। इस बीच मोके पर लोगो के बीच में आकर रूपेश शर्मा,सत्यप्रकाश,सुरेन्द्र गोयल ओम धगाल के साथ लोगो से पुलिसउपधीक्षक  ने बातचीत की।

 इसके बाद लोगो ने थानाधिकारी के पुतले का दहन कर अपना रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दोरान देई सहित नैनवां बून्दी व करवर थाने से जाप्ता मोजूद था।  प्रतिनिधि मंडल मिला पुलिसउपधीक्षक से प्रर्दशन के उपरांत देई थाने में भाजपा नेता रूपेश शर्मा,सुरेन्द्र गोयल,ओम धगाल,रोहित शर्मा,सत्यप्रकाश शर्मा,नीमलाल गुर्जर,शकीर मोहम्मद ऐडवोकेट सहित अन्य ने नैनवां पुलिसउपधीक्षक वीरेन्द्र जाखड से वार्तो की। सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि वार्ता के दोरान पुलिसउपधीक्षक से देई थानाधिकारी को निलम्बित करने की  मांग की है।

 पुलिसअधीक्षक को दिए ज्ञापन की  जानकारी के अनुसार देई कस्बे के माताजी का झोपडा निवासी गिरधारी लाल गोचर पुत्र बजरंगलाल को २ मई को शाम के समय थाना देई में सीआई धनफूल व कांस्टेबल जितेन्द्र सिंहद्वारा बुलाया गया था। किसी कारणवश वो जाने मे लेट हो गया। थोडी देर बाद पुलिस की गाडी आई व गिरधारी को उठाकर ले गई। थाने मे धमकाते हुए उससे मोडसा की लडकी कहां के बारे मे पूछा। गिरधारी ने कुछ पता नही होने की बात कहने के बाद भी सीआई धनफूल मीणा कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह ने पट्टे व थप्पड,लात व घुसो  से मारपीट कर उलटा लटकार मारा। व हवालात मे बंद कर दिया।रात को नही लोटने पर मिलने वाले लोग थाने पहुंचे व जहां पर हवालात मे गिरधारी ने लोगो सारी बात बताई सीआई द्वारा इन लोगो के साथ भी गाली गलोच करने की बात  कही गई है। गिरधारी को १0७ व १५१ की कार्यवाही कर पाबन्द कर थाने से निकाल दिया।

 देई थाने के सामने लोगो द्वारा प्रर्दशन करने के दोरान नैनवां बून्दी मार्ग प्रभावित रहा जिसके चलते एक घंटे तक मार्ग से निकलने वाले वाहनो मे नैनवां की ओर से आने वाले वाहन थाने की गली मे होकर व बून्दी की ओर से आने वाले वाहन विवेकानन्द सर्किल से होकर गुजरे। जिससे रोडवेज बसो मे बैठने वाले यात्रियो को बस स्टेण्ड छोडकर बसो मे बैठने के लिए इन स्थानो पर जाना पडा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

राजस्थान दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

बून्दी ।  राजस्थान दिवस पर रविवार को यहां गढ़ की पड़स पर विविध रंगारंग कार्यक्रम हुए।  ऐतिहासिक तारागढ़ की पड़स पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी ।&nbs...

बून्दी जिले में 9.96 लाख मतदाता करेंगे मतदान

बून्दी, । लोकसभा चुनाव के तहत 17 अप्रेल को होने वाले मतदान में बून्दी जिले के 9 लाख, 96 हजार 896 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इनमें बून्दी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 47 हजार 822, हिण्डोली ...

मतदान हेतु पीले चावल वितरित कर रही हैं महिलाएं

बून्दी,। लोकसभा आम चुनाव 2014 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से मतदाता जागरूकता(स्वीप) संबंधी विविध गतिविधयां आयोजित की जा रही है।   महिला एवं बाल वि...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item