बून्दी जिले में 9.96 लाख मतदाता करेंगे मतदान
बून्दी, । लोकसभा चुनाव के तहत 17 अप्रेल को होने वाले मतदान में बून्दी जिले के 9 लाख, 96 हजार 896 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इन...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/03/996.html
बून्दी, । लोकसभा चुनाव के तहत 17 अप्रेल को होने वाले मतदान में बून्दी जिले के 9 लाख, 96 हजार 896 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इनमें बून्दी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 47 हजार 822, हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 17 हजार 964 तथा केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 31 हजार 110 मतदाता मतदान में भाग ले सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीवन मीणा ने बताया कि जिले में पंजीकृत पुरूष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 64 हजार 921 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 31 हजार 975 है । उन्होंने बताया कि जिले के बून्दी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 28 हजार 474 पुरूष तथा एक लाख 19 हजार 348 महिला मतदाता मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 14 हजार 712 पुरूष तथा एक लाख 3 हजार 252 महिला मतदाता मतदान कर सकेंगे । जिले के केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 21 हजार 735 पुरूष तथा एक लाख 9 हजार 375 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेगें। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए जिले के समस्त तीन विधानसभा क्षेत्रों में 855 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिनमें बून्दी विधानसभा क्षेत्र मे 294, हिण्डोली में 271 तथा केशोरायपाटन में 290 मतदान केन्द्रों पर मतदाता मतदान कर सकेंगे । सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए छाया, पानी, बिजली, रैैम्प, सुगम आवागमन आदि की आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गई है। भयग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर ऐसे क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा निर्भीकतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।