मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को आएंगी बालोतरा

बालोतरा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी। पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान की मुख्यमंत्...

बालोतरा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी। पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से बाड़मेर आयेगी।

बाड़मेर में राजे वरिष्ठ किसान नेता स्व. गंगाराम चौधरी को श्रद्धाजंलि देगी। भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री राजे दोपहर 12 बजे बाड़मेर से रवाना होकर हेलीकाप्टर के द्वारा ब्रह्मधाम आसोतरा पहुंचेगी, जहां पर वे ब्रह्माजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना करेगी।

चौपड़ा ने बताया कि इसके पश्चात मुख्यमंत्री राजे कार द्वारा जसोल में माता राणी भटियाणी मंदिर व जैन तीर्थ नाकोड़ा में दर्शन कर प्रदेश में अमन-चैन के लिए पूजा-अर्चना करेगी। जसोल व नाकोड़ा के पश्चात मुख्यमंत्री वापस कार द्वारा ब्रह्माजी मंदिर पहुंचकर वहां से हेलीकाप्टर के द्वारा नागाणा पहुंचकर नागणेची माता के दर्शन कर पुन: जयपुर के लिए रवाना होगी।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7186597346190847193
item