वायु सेना का 'सी-130 जे' सुपर हर्क्युलस विमान दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली/जयपुर। अमेरिका में निर्मित भारतीय वायु सेना के द्वारा हाल ही में हासिल किया गया परिवहन विमान 'सी-130 जे' आज आगरा से उड...

नई दिल्ली/जयपुर। अमेरिका में निर्मित भारतीय वायु सेना के द्वारा हाल ही में हासिल किया गया परिवहन विमान 'सी-130 जे' आज आगरा से उड़ान भरने के बाद ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे भारतीय वायू सेना को एक जबर्दस्त झटका लगा है। इस हादसे में चालक दल के सभी पांचों सदस्यों के मारे जाने की खबर है। वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि चालक दल के सदस्यों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने जयपुर में बताया कि सुपर हरक्यूलिस विशेष अभियान विमान दुर्घटना में दो विंग कमांडर, दो स्क्वाड्रन लीडर और चालक दल के एक अन्य सदस्य की मौत हो गई। यह विमान ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और इसे हाल ही में वायुसेना में शामिल किया गया था। इंडियन एयरफोर्स के सी-130जे सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट ने सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के आगरा से उड़ान भरी थी। वायु सेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

भारतीय वायु सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि 'सी-130 जे' विमान ग्वालियर हवाई प्रतिष्ठान के 115 किलोमीटर पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने आगरा से नियमित प्रशिक्षण मिशन के तहत सुबह 10 बजे उड़ान भरी थी। घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं, इस बारे में जयपुर में पुलिस ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, करौली सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा के लिए रवाना हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत ने छह 'सी-130 जे' विमान हाल ही में शामिल किए थे, जो चार साल पहले अमेरिका से करीब 6 हजार करोड़ रुपये में खरीदे गए थे, इस लिहाज से एक विमान की कीमत 1,000 करोड़ रुपए बैठती है। इस विमान का संचालन करने वाली 77 स्क्वाड्रन 'वील्ड वाइपर्स' का गृह आधार दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद के हिंडन में है।

वायु सेना ने विमान को हाल में चीन सीमा के नजदीक उंचाई वाले इलाके दौलत बेग ओल्डी वायु प्रतिष्ठान पर उतारा था और इसने आपातकाल के समय सैनिकों को सीमाओं के नजदीक ले जाने में भारतीय वायुसेना की क्षमता में वृद्धि करने में मदद की थी।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 5439927650144597783
item