मतदान हेतु पीले चावल वितरित कर रही हैं महिलाएं

बून्दी,। लोकसभा आम चुनाव 2014 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से मतदाता जागरूकता(स्वीप) संबंधी ...

बून्दी,। लोकसभा आम चुनाव 2014 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से मतदाता जागरूकता(स्वीप) संबंधी विविध गतिविधयां आयोजित की जा रही है।   महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक शोभा पाठक ने बताया कि जिला स्तर पर महिला पर्यवेक्षकों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को आरम्भ किया जा चुका है। विगत 21 एवं 22 मार्च को जिले के विभिन्न सेक्टरों बून्दी, बांसी, नैनवा देई, बामनगांव, केशोरायपाटन, लाखेरी, कापरेन, अरनेठा, हिण्डोली, गोठड़ा, दबलाना, तालेड़ा, तीरथ, बल्लोप, सीन्ता, सुवांसा, गुढानाथावतान, बरूंधन एवं खटखड पर कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगनियों की बैठक कर मतदाता जागरूकता (स्वीप) पर चर्चा की गई हैं। साथ ही इन परिक्षेत्रों में जागरूकता रैलिया भी निकाली गई। मंगलवार 25 मार्च को मतदान हेतु व्यक्तिगत सम्पर्क एवं पीले चावल से आमन्त्रण देकर मतदान की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को हिण्डोली में, 28 मार्च को केशोरायपाटन एवं नैनवा में, 31 मार्च को तालेड़ा व बून्दी की साथिनों की मासिक बैठकों में मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार- प्रसार की कार्य योजना तैयार की जावेगी। एक अपे्रल, 8 अपे्रल एवं 15 अप्रेल को मतदान हेतु व्यक्तिगत सम्पर्क एवं पीले चावल देकर मतदाता जागरूकता को बढ़ाया जावेगा। विभाग द्वारा प्रत्येक गुरूवार व सोमवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर मतदाता जागरूकता (स्वीप) का प्रचार-प्र्रसार व गतिविधियों पर चर्चा की जावेगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 2572999204263925328
item