बूंदी । लोकसभा आम चुनाव 2014 में मतदान प्रतिशत बढानें के लिए जिले में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता (स्वीप) संब...

बूंदी । लोकसभा आम चुनाव 2014 में मतदान प्रतिशत बढानें के लिए जिले में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता (स्वीप) संबंधी विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ब्लाक स्तरीय स्वीप कार्य योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रम आरम्भ किये गये है । नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक किशन लाल जाट ने बताया कि बून्दी ब्लाक में स्वीप कार्यक्रम की ब्लाक स्तरीय कार्य योजना तैयार की गई है । इसके अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम में बून्दी ब्लाक के विभिन्न ग्रामों में मतदाता जागरूकता (स्वीप) हेतु विचार गोष्ठी, मोटर साइकिल एवं साइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न ग्रामों में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि 26 मार्च को खुनेटीया में विचार गोष्ठी, 28 मार्च को गणपतपुरा में मतदाता जागरूकता रैली, 29 मार्च को आमली में विचार गोष्ठी, 30 मार्च को चाबरस में जागरूकता रैली, 31 मार्च को इटोडा में नुक्कड़ नाटक, 1 अप्रेल को सिलोर में जागरूकता रैली, 2 अप्रेल को जावटीकलां में विचार गोष्ठी, 3 अप्रेल को गुमानपुरा में साइकिल रैली, 4 अप्रेल को गुढानाथावतान में मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया जावेगा । इसी क्रम में 5 अप्रैल को सीन्ता में जागरूकता रैली, 6 अप्रैल को गोरधनपुरा में, जागरूकता रैली, 7 अप्रैल को भंवरदा में साइकिल रैली, 8 अप्रैल को देलुन्दा में विचार गोष्ठी, 9 अप्रैल को ओंकारपुरा में जागरूकता रैली, 10 अप्रैल को गरड़दा में जागरूकता रैली, 11 अप्रैल को अजेता में विचार गोष्ठी, 12 अप्रैल को कोटखेडा में साइकिल रैली, 13 अप्रैल को ख्यावदा में नुक्कड़ नाटक, 14 अप्रैल को जखाना में जागरूकता रैली, 15 अप्रैल को छावनी बोरदा में विचार गोष्ठी, 16 अप्रैल को रघुनाथपुरा में जागरूकता रैली तथा 17 अप्रैल को अंथडा में विचार गोष्ठी आयोजित की जावेगी। उन्होंने बताया कि बून्दी ब्लाक में 18 मार्च को मालीपुरा में मतदाता जागरूकता रैली, 19 मार्च को नमाना में मतदाता जागरूकता रैली, 20 मार्च को मंगाल में विचार गोष्ठी, 21 मार्च को मण्डावरा में साइकिल रैली, 22 मार्च को गरनारा में विचार गोष्ठी, 23 मार्च को नीम का खेड़ा में मतदाता जागरूकता रैली, 24 मार्च को उलेड़ा मे मोटर साइकिल रैली तथा 25 मार्च को गोपालपुरा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है।