रिलायंस जिओ उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब 31 मार्च 2017 तक लीजिए फ्री 4G सेवाओं का आनंद

New Delhi, Reliance, Jio, 4G, Jio 4G Service, Mukesh Ambani, Welcome Offer, Happy New Year Offer
नई दिल्ली। अपनी सेवाओं की शुरूआत के बाद लॉन्चिंग कर देशभर में कम समय के अन्दर ही नई उपभोक्ता बनाने का नया रिकॉर्ड कायम करने वाली रिलायंस जियो ने आज अपनी उपभोक्ताओं के लिए खास सौगात पेश की है। रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए आज 'हैप्पी न्यू ईयर ऑफर' पेश किया है, जिसके तहत जियो उपभोक्ता फ्री 4G सेवाओं का आनंद अब 31 मार्च 2017 तक उठा सकेंगे।

रिलायंस के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने जिओ सिम को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। इस मौके पर उन्होंने आगामी नए साल के अवसर पर ऐजान किया कि जियो के वर्तमान एवं नए ग्राहकों को 31 मार्च 2017 तक फ्री 4जी इंटरनेट सेवाएं मिलेगी। गौरतलब है कि जियो की फ्री 4जी सेवाएं पहले 31 दिसम्बर 2016 तक ही थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च 2017 किया गया है।

अंबानी ने घोषणा की कि 1 जनवरी 2017 से रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर ऑफर' लेकर आया है, जिसके तहत पुराने ग्राहकों को नया सिम नहीं खरीदना होगा और वह अपने मौजूदा वेलकम ऑफर को हैप्पी न्यू ईयर प्लान में बदल सकते हैं। वेलकम ऑफर की तरह रिलायंस इस ऑफर में ग्राहकों को फ्री 4जी इंटरनेट, वॉयस और वीडियो कॉलिंग जैसी सर्विस देता रहेगा।

अंबानी ने कहा कि ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए जल्द ही जियो सिम की होम डिलिवरी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अब जिओ में भी पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू हो गई है, जिसके तहत अब कोई भी उपभोक्ता अपने किसी भी नम्बर को जिओ में नंबर पोर्ट करवा सकते हैं। इतना ही नहीं अब रिलायंस जियो सिम की फ्री होम डिलीवरी भी सेवा भी जल्द शुरू होगी।

वहीं जियो की सेवाओं में सुधार किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इंटरनेट की स्पीड़ को बढ़ाना है और इस पर हमारा जोर रहेगा। जिओ की सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिए हमारी कोशिशें जारी रहेंगी, जिसमें सबसे ज्यादा जोर अब इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने पर होगा। उन्होंने कहा कि सरकार और टाई का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अन्य कंपनियों का सहयोग नहीं मिलने से कॉल ड्रॉप हुई।

उल्लेखनीय है कि मुकेश अम्बानी द्वारा गत वर्ष 28 दिसम्बर को अपने पिता धीरूभाई अम्बानी के जन्मदिवस पर रिलायंस जिओ की शुरूआत की थी। उस समय इसके नेटवर्क को केवल अपने कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद 5 सितम्बर को व्यवसायिक लॉन्च के साथ ही वेलकम आॅफर के तहत सभी उपभोक्ताओं 31 दिसम्बर 2016 तक के लिए फ्री सेवाएं शुरू की गई थी। इस आॅफर को अब 31 मार्च 2017 तक बढ़ा दिया गया है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

क्या आप जानते है, फेसबुक पर आप किससे कर रहे हैं बात?

फेसबुक हो सकते हैं पर 10 करोड़ से ज्यादा फर्जी अकाउंट! नई दिल्ली। आज लगभग हर उम्र-वर्ग के लोगों के जीवन में एक अहम स्थान ले चुकी सोशल नेट्वर्किंग साइट फेसबुक पर आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, क...

फेसबुक ने लांच किया एनॉनिमस लॉग-इन ऐप्लिकेशन

सैन फ्रांसिस्को। सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुुुक ने अपने एक अरब से अधिक यूजर्स के बीच अपनी साख और भरोसा बढ़ाने के लिए एक नई ऐप्लिकेशन लांच की है, जिससे कोई भी यूजर अपनी व्यक्तिगत पहचान उजागर किए बिना,...

फेसबुक ने खासतौर पर जर्नलिस्ट्स-न्यूजरूम के लिए किया FBNewswires लॉन्च

नई दिल्ली। सोशल मीडिया में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद फेसबुक ने अब जर्नलिस्ट्स का भी बेस्ट फ्रेंड बनने का फैसला कर लिया है। फेसबुक ने बीते दिन गुरुवार को FBNewswires लॉन्च किया। ये फेसबुक की और स...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item