'एनएसयूआई के प्रयासों से प्रथम वर्ष की सीटों में हुई 25% की बढ़ोतरी'
जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि हाल ही में हुए प्रथम वर्ष में काफी छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में नियमित विद्यार्थी के रूप मे सभी संकायों में सीटें कम होने के कारण प्रवेश नहीं हो पाया था, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था. इसी के चलते एनएसयूआर्इ के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसमें प्राचार्य को ज्ञापन देकर व प्राचार्य कक्ष में धरने पर बैठकर व जयपुर डायरेक्ट्रेट में एनएसयूआर्इ पदाधिकारी द्वारा जयपुर डायरेक्ट्रेट को ज्ञापन फैक्स करते हुए कर्इ प्रयास किये गये।
इस प्रयासो पर आज एनएसयूआर्इ को सफलता मिली, जिसका जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह जादौन व छात्रसंघ के पदाधिकारियों व सभी एनएसयूआर्इ कार्यकर्ता द्वारा राजकीय महाविद्यालय के बाहर आतिशबाजी के साथ एक-दूसरे को मिठार्इ खिलाकर खुशी मनाई गई व भूख हडताड़ पर बैठे कार्यकर्ताओं व छात्रनेताओं को युवक कांग्रेस के लोकेश शर्मा, यासिर चिश्ती, एनएसयूआर्इ के पूर्व जिलाध्यक्ष लोकेश कोठारी व नूर आलम ने ज्यूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया व संगठन के द्वारा कल सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय बंद का आहवान वापस लिया गया।