'एनएसयूआई के प्रयासों से प्रथम वर्ष की सीटों में हुई 25% की बढ़ोतरी'

NSUI ajmer, Govt Collage ajmer, Ajmer News, rajasthan news in hindi, अजमेर, एनएसयूआई
अजमेर। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय के बहार लगातार तीन दिनों से धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को आज सफलता मिली, जिसमें जीसीए चौराहे पर बड़ी धूमधाम से पटाखे, अनार, फुलझड़ी व छात्रों को मिठार्इ खिलाकर व ढोल बजाकर ख़ुशी मनार्इ।

जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि हाल ही में हुए प्रथम वर्ष में काफी छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में नियमित विद्यार्थी के रूप मे सभी संकायों में सीटें कम होने के कारण प्रवेश नहीं हो पाया था, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था. इसी के चलते एनएसयूआर्इ के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसमें प्राचार्य को ज्ञापन देकर व प्राचार्य कक्ष में धरने पर बैठकर व जयपुर डायरेक्ट्रेट में एनएसयूआर्इ पदाधिकारी द्वारा जयपुर डायरेक्ट्रेट को ज्ञापन फैक्स करते हुए कर्इ प्रयास किये गये।

इस प्रयासो पर आज एनएसयूआर्इ को सफलता मिली, जिसका जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह जादौन व छात्रसंघ के पदाधिकारियों व सभी एनएसयूआर्इ कार्यकर्ता द्वारा राजकीय महाविद्यालय के बाहर आतिशबाजी के साथ एक-दूसरे को मिठार्इ खिलाकर खुशी मनाई गई व भूख हडताड़ पर बैठे कार्यकर्ताओं व छात्रनेताओं को युवक कांग्रेस के लोकेश शर्मा, यासिर चिश्ती, एनएसयूआर्इ के पूर्व जिलाध्यक्ष लोकेश कोठारी व नूर आलम ने ज्यूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया व संगठन के द्वारा कल सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय बंद का आहवान वापस लिया गया।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8479237137861650308
item