समाजसेवी मांगीलाल जैन का निधन

अजमेर। जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी एवं विभिन्न संस्थाओं के मुखिया रहे मांगीलाल जैन 87 का आज प्रातः निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार चल रह...

अजमेर। जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी एवं विभिन्न संस्थाओं के मुखिया रहे मांगीलाल जैन 87 का आज प्रातः निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

समाजसेवी जैन मूलरूप से जवाजा के पास टॉडगढ़ के रहने वाले थे। उन्होंने शिक्षक के रूप में अपना सफर शुरू किया। शीघ्र ही उन्होंने प्रमुख शिक्षाविद के रूप में अपनी पहचान बनाई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उपसचिव, निदेशक पत्राचार तथा जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय लाडनूं के कार्यवाहक कुलपति सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भी उन्होंने कार्य किया।

स्वर्गीय जैन भारत जैन महामण्डल राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष, महावीर स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष, सिटीजन कांउसिल के सदस्य, अणुव्रत समिति के परामर्शदाता, कैंसर समिति के कोषाध्यक्ष, कुष्ठ रोग समिति एवं जैन गौ सेवा आयोग से आजीवन जुड़े रहे। जैन की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकली जिसमें सैकडों की तादात में शहरवासी मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8295597935971058212
item