इजिप्ट एयर के लापता विमान का मलबा भूमध्य सागर में मिला

EgyptAir, Plane Crash, Egyptair Plane Midding, Egyptair A-320, इजिप्टएयर, लापता विमान, मलबा, लापता विमान का मलबा, मिस्त्र की विमानन कम्पनी
मिस्त्र की विमानन कम्पनी इजिप्टएयर की उड़ान संख्या 804 के लापता विमान ए—320 का मलबा मिल गया है। इजिप्ट सेना ने कहा है कि इजिप्टएयर के लापता विमान ए—320 का मलबा भूमध्य सागर में पाया गया है। सेना की खोजी टीम ने आज भूमध्यसागर में सर्च आॅपरेशन के दौरान विमान का मलबा देखा।

फ्रांस की समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इजिप्ट सेना ने आज एक बयान में कहा कि यात्रियों के सामान और विमान के हिस्सों के मलबे मिस्र के तटीय क्षेत्र से 300 किलोमीटर दूर उत्तर में मिले हैं। विमान पर 66 लोग सवार थे और ये गुरुवार को लापता हो गया था।

सेना के प्रवक्ता ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि, मिस्त्र की विमानन कम्पनी इजिप्टएयर और नौसेना के जहाजों ने आज सर्च आॅपरेशन के दौरान हमने कुछ यात्रियों के सामान और विमान के कुछ हिस्से एलेग्जेंड्रिया के उत्तर में 290 किलोमीटर पर देखें हैं।

गौरतलब है कि ग्रीस, मिस्र, फ्रांस और ब्रिटेन की सेना विमान के मलबे की तलाश में जुटी थीं।
ग्रीस का कहना था कि विमान ने दुर्घटना से पहले दो तेज़ मोड़ लिए थे और उसके बाद वो 25,000 फीट से समुद्र में जा गिरा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मलबा मिलने की इसी तरह की खबर गलत साबित हुई थी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

World 3729497479480766861
item