तीन मंत्री पहुंचे अपना घर, बुजुर्गों को खिलाया खाना

अजमेर। लोहागल स्थित अपना घर में रहने वाले बुजुर्गों एवं मानसिक रूप से विकलांग लोगों के लिए गुरूवार का दिन खुशियां लेकर आया। राज्य सरकार क...

अजमेर। लोहागल स्थित अपना घर में रहने वाले बुजुर्गों एवं मानसिक रूप से विकलांग लोगों के लिए गुरूवार का दिन खुशियां लेकर आया। राज्य सरकार के तीन मंत्री अपना घर पहूंचे उन्हें बीसलपुर के पानी की सौगात दी और अपने हाथों से खाना भी खिलाया।

जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल आज शाम अपना घर पहुंचे। उन्होंने संस्था में रहने वाले सभी लोगों  से व्यक्तिगत मुलाकात की एवं उनके हालचाल जाने । पानी की कमी सामने आयी तो तुरन्त पाइप लाईन डालने के निर्देश दे दिए। तीनों ही मंत्री ने इन रहवासियों को अपने हाथों से खाना भी परोसा।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा,  अध्यक्ष बी.पी. सारस्वत, अरविन्द यादव, पूर्व उपमहापौर सोमरत्न आर्य सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2750483010779185493
item