नीरज के पवन और अनिल अग्रवाल को किया एपीओ

Neeraj K Pawan, NRHM, Anil Agarwal, जयपुर, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, एनआरएचएम, टेंडर मामले, कार्मिक विभाग, आईएएस अधिकारी, नीरज के पवन, आरएएस अधिकारी, अनिल अग्रवाल, एपीओ
जयपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) टेंडर मामले में राज्य के कार्मिक विभाग ने  आज आदेश जारी कर आईएएस अधिकारी नीरज के पवन और आरएएस अधिकारी अनिल अग्रवाल को एपीओ कर दिया है।

गौरतलब है कि नीरज के पवन कृषि और सचिव के पद आसीन थे और एनआरएचएम टेंडर मामले में एसीबी ने कल उनके ठीकाने पर छापे मारे थे। वहीं अनिल अग्रवाल एनएचएम के अतिरिक्त निदेशक थे।

वहीं दूसरी ओर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने NRHM घोटाला मामले को लेकर दलाल अजीत सोनी को लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में अशोक परनामी ने पिंकेश पोरवाल से ली जानकारी ली है और पूछा कि अजीत सोनी आखिर किसके जरिए भाजपा प्रकोष्ठ से जुड़ा।

गौरतलब है कि अजीत सोनी डेढ़ साल पहले भाजपा प्रकोष्ठ से जुडा है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ साफ नहीं हो सका है कि वह किसके जरिए भाजपा प्रकोष्ठ से जुडा है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7825767352004700513
item