नीरज के पवन और अनिल अग्रवाल को किया एपीओ
गौरतलब है कि नीरज के पवन कृषि और सचिव के पद आसीन थे और एनआरएचएम टेंडर मामले में एसीबी ने कल उनके ठीकाने पर छापे मारे थे। वहीं अनिल अग्रवाल एनएचएम के अतिरिक्त निदेशक थे।
वहीं दूसरी ओर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने NRHM घोटाला मामले को लेकर दलाल अजीत सोनी को लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में अशोक परनामी ने पिंकेश पोरवाल से ली जानकारी ली है और पूछा कि अजीत सोनी आखिर किसके जरिए भाजपा प्रकोष्ठ से जुड़ा।
गौरतलब है कि अजीत सोनी डेढ़ साल पहले भाजपा प्रकोष्ठ से जुडा है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ साफ नहीं हो सका है कि वह किसके जरिए भाजपा प्रकोष्ठ से जुडा है।