पति की इजाजत के बगैर उसका मोबाइल छूना ए​क पत्नी को यूं पड़ा महंगा

mobile, UAE, पति, इजाजत के बगैर, मोबाइल छूना, पत्नी, तांकझांक
अक्सर किसी का मोबाइल देखना और उसमें तांकझांक करना कई लोगों की आदत में शुमार होता है और कई बार इसके लिए उन्हें मोबाइल मालिक से कुछ सुनना भी पड़ जाता है। लेकिन क्या आप ये सोच सकते हैं कि किसी पत्नी के द्वारा अपने पति के मोबाइल में तांकझांक करना उसे इतना महंगा पड़ सकता है कि इसके लिए उसे देश छोड़ने की सजा दे दी जाए।

जाहिर सी बात है आपका जबाव होगा, नहीं। लेकिन ऐसा हुआ है ​एक महिला के साथ जो अपने पति के मोबाइल को उसकी इजाजत के बगैर देखती थी और उसमें तांकझांक कर कुछ पता लगाने की कोशिश करती थी। दरअसल ये वाक्या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का है, जहां एक अदालत ने एक महिला को ये सजा सुनाई है।

यूएई की एक अदालत ने पति की निजता में सेंध लगाने के मामले में एक पत्नी पर 40 हजार डॉलर से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा अदालत ने महिला को ऐसा करने के लिए देश से निकाल दिए जाने का फरमान भी सुनाया है। दरअसल,यह महिला चोरी-छिपे अपने पति के मोबाइल फोन में तांकझांक किया करती थीं और यह देखा करती थीं कि कहीं उसका पति उसके साथ कोई फरेब तो नहीं कर रहा है।

समाचार पत्र 'गल्फ न्यूज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने मोबाइल में बिना उसकी इजाजत के तांकझांक करने को लेकर अपनी पत्नी के खिलाफ एक आदमी ने अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी। अदालत ने साइबर अपराध कानून के तहत महिला को दोषी पाया। इस कानून के तहत सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर ‘दूसरे व्यक्ति की निजता में हस्तक्षेप करना दंडनीय है।’

अदालत में पहुंचे इस मामले को लेकर, यूएई में रहने वाली इस महिला पर अजमन की एक आपराधिक अदालत ने अपने पति की इजाजत के बिना उसके मोबाइल फोन में तांकझांक करने के लिए 1,50,000 दिरहम यानि करीब 40,843 डॉलर का जुर्माना लगाया है।

वहीं, महिला की अधिवक्ता ने कहा कि उसने अपने पति पर विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप लगाया था। उसने बिना इजाजत पति का मोबाइल फोन छूने और उससे कुछ तस्वीरें अपने फोन में ट्रांसफर करने की बात भी कबूली।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

World 994290119993495408
item