...तो एपल द्वारा भारत में नहीं बनाए जाएंगे आईफोन

Tim Cook, Apple, Apple i-phone, Apple CEO, Narendra Modi, एपल, आईफोन, टिम कुक, एपल सीईओ टिम कुक
नई दिल्ली। प्रोद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकन वैश्विक कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत में एपल उत्पादों के विनिर्माण और यहां के कौशल प्राप्त युवाओं को अपने साथ जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही एपल की ओर से भारत के लिए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई।

भारत के लिए एपल की ओर से की गई घोषणाओं में एक ये है कि भारत में एपल का पहला डेवलपमेंट सेंटर हैदराबाद में खोला जाएगा, जहां 150 एपल डेवलपर्स एपल मैप पर काम करेंगे। बाद में इस सेंटर को अपने खुद के कैंपस में शिफ्ट कर दिया जाएगा और कर्मचारियों की संख्या 2500 तक हो जाएगी। 18 मई को एपल की ओर से किए गए बेंगलुरु में डिजाइन और डेवेलपमेंट ऐक्सेलरेटर खोलने के ऐलान के तहत 2017 में खुलने वाला यह सेंटर आईओएस एप डेवलपर को मदद करेगा।

इसके अतिरिक्त, एपल भारत में आईफोन का निर्माण करेगा, लेकिन वो ये खुद नहीं करेगा। एपल खुद से आईफोन नहीं बनाता है। बल्कि ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन चीन में आईफोन का निर्माण करती है। पिछले साल अगस्त में फॉक्सकॉन ने महाराष्ट्र में कई ब्रैंडों के लिए पांच अरब अमरीकी डॉलर की निवेश की घोषणा की थी। इस साल की रिपोर्टों के मुताबिक संभावना थी कि फॉक्सकॉन, महाराष्ट्र में एपल डिवाइसों के निर्माण के लिए दस अरब अमरीकी डॉलर के लागत से एक प्लांट की स्थापना करेगा।

हालांकि, अभी तक इन सभी योजनाओं की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कंपनी ने मुंबई के नजदीक चीनी कंपनी शाओमी और भारतीय कंपनी रिलायंस जीओ के उत्पादों के निर्माण के लिए जगह ले ली है। भारत में निर्माण होने के कारण आईफोन की कीमत में गिरावट आ सकती है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 5150688505718814805
item