भू-अधिग्रहण के विरोध में भाकपा का आंदोलन गुरुवार को

land acquisition, land acquisition act, land acquisition bill, भू-अधिग्रहण, भाकपा का आंदोलन
लखनऊ। केन्द्र सरकार द्वारा थोपे जा रहे भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को रद्द कराने और मौसम की मार से बर्बाद हुए किसान और ग्रामीण मजदूरों को पर्याप्त राहत दिलाने की मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) गुरुवार को पूरे देश में आंदोलन छेड़ेगी।

भाकपा राज्य सचिव डा. गिरीश ने आईपीएन को बताया कि प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता 14 मई को बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतर कर जिलों-जिलों में रास्ता रोकेंगे। इस आन्दोलन के लिए भाकपा का नारा है - 'खेत बचाओ, किसान बचाओ, कारपोरेट से देश बचाओ'।

उन्होंने कहा कि वह खुद सुल्तानपुर में आन्दोलन का नेतृत्व करेंगे जबकि सह सचिव अरविन्द राज स्वरूप और राज्य सचिव मंडल सदस्य आशा मिश्रा एवं सदरूद्दीन राना लखनऊ में आन्दोलन का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा राज्य सह सचिव इम्तियाज अहमद मऊ में, मंत्रि परिषद सदस्य अतुल कुमार सिंह फैजाबाद में एवं अजय सिंह बुलन्दशहर में आन्दोलन का नेतृत्व करेंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2616325039429287368
item