मोदी केबिनेट में इन चेहरों को किया जा सकता है शामिल
नई दिल्ली। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं, जिसमे मनोहर पर्रिकर का रक्षामंत्री बनना तय माना ...
इसके अलावा मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले संभावित चेहरों में और भी कई नाम शामिल हैं, जिन्हे मोदी केबिनेट में स्थान मिल सकता है। इनमे बीजेपी के महासचिव जेपी नड्डा को भी शामिल किया जा सकता है। वह महाराष्ट्र और राजस्थान में बीजेपी प्रभारी की भूमिका भी अदा कर रहे हैं। वह अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी हैं।
मुख़्तार अब्बास नक़वी भी शामिल हो सकते हैं। वह बीजेपी का अल्पसंख्यक चेहरा हैं और वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी का बड़ा चेहरा रमेश बैस भी शामिल किए जा सकते हैं। वह भी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बिहार बीजेपी के नेता और बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले गिरिराज सिंह को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है।
यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा भी शामिल हो सकते हैं। उन्हें अर्थशास्त्र की अच्छी समझ है और वह पहली बार बीजेपी सांसद बने हैं। उद्धव ठाकरे के करीबी और शिवसेना का बड़ा चेहरा माने जाने वाले अनिल देसाई को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। टीडीपी के राज्यसभा सांसद वाईएस चौधरी भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।
चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए हरियाणा के बड़े जाट नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। उनकी पत्नी हरियाणा में बीजेपी विधायक हैं। कोयला घोटाला उजागर करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले महाराष्ट्र बीजेपी का बड़ा चेहरा हंसराज अहीर भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। इसके साथ ही राजस्थान के सांवरलाल जाट, राज्यवर्धन राठौर और रामकृपाल यादव को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।