ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ से भी ज़्यादा अमीर है सोनिया गाँधी
नई दिल्ली। यूपीए चेयरपरसन और कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी न सिर्फ क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा अमीर हैं बल्कि इस मामले में उन्होंने स...
अमरीकी वेबसाइट हफिंगटन पोस्ट वर्ल्ड ने दुनियाभर के 20 सबसे ज़्यादा अमीर नेताओं की सूची जारी की है, जिसमे सोनिया गांधी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ, ओमान के सुल्तान, मोनाको के राजकुमार और कुवैत के शेख से भी अमीर है। इस सूची में सोनिया को 12 वाँ स्थान मिला है।सूची में सक्रिय राजा, राष्ट्रपति, सुल्तान और महारानियों को शामिल किया गया है। इस सूची पर ज़्यादात्तर पुरूषों का कब्ज़ा है।
अख़बार ने सोनिया गांधी की कुल सम्पत्ति दो अरब अमरीकी डॉलर आँकी है। इसमें सबसे ज़्यादा अमीर नेता मध्य-पूर्व के हैं। सोनिया गांधी और ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की सम्पत्ति में 40 से 50 करोड़ अमरीकी डॉलर का फर्क है। सोनिया, महारानी से काफ़ी अमीर हैं। लेकिन एसोशिएसन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स की वेबसाइट नेशनल इल्केशन वाच के मुताबिक सोनिया गांधी की कुल सम्पत्ति 1.38 करोड़ रूपए की है। वेबसाइट के मुताबिक सोनिया के पास न ही अपनी कार और न ही भारत में अपना घर है।
उल्लेखनीय है कि 2009 में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के वक्त सोनिया ने हलफनामा दिया था कि न तो भारत में उनके पास अपना घर है और न कार लेकिन इटली में उनका पुश्तैनी मकान जरूर है जिसकी कीमत तकरीबन 18 लाख है। शपथपत्र के मुताबिक सोनिया के पास 1.38 करोड़ की संपत्ति है जिनमें 75 हजार नकद, 28.61 लाख की बैंक डिपोजिट शामिल हैं। उनके पास 20 लाख के म्यूचुअल फंड और 12 लाख के आरबीआई के बांड हैं। 1 लाख 99 हजार पोस्ट ऑफिस में जमा है जबकि 24.88 लाख पीपीएफ में जमा हैं।
इन सबके उलट एक शीर्ष वेबसाइट ने सोनिया गांधी की संपत्ति 2 बिलियन डॉलर बताई है जो कि करीब 90 हजार करोड़ बैठती है। हालांकि वेबसाइट ने सिर्फ ये आंकड़ा दिया है, ये संपत्ति कहां है और कैसे इसकी कीमत आंकी गई है इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। वेबसाइट ने सिर्फ सोनिया का फोटो छापा है और उसके नीचे लिखा है :-
Worth: $2 Billion
GDP per capita: $1,500