जयकारों के साथ हुआ गणपति विर्सजन

बालोतरा। माजीसा भक्त मंडल के तत्वाधान में माजीसा चौक में सात दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन विधिवत रूप से हुआ। इस सात दिवसीय गणपति महोत्स...

बालोतरा। माजीसा भक्त मंडल के तत्वाधान में माजीसा चौक में सात दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन विधिवत रूप से हुआ। इस सात दिवसीय गणपति महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

भक्त मंडल के अध्यक्ष पारसमल सांखला ने बताया कि 9 सितंबर को गणेश चतुर्थी को प्रतिमा की स्थापना हुई थी। मूर्ति स्थापना के बाद पंडित विशारद शर्मा ने गणेश पुराण कथा का वाचन किया।

सांखला ने बताया कि रविवार प्रात:11 बजे माजीसा की उपासक लूणी बाई व नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान, भाजपा नेता लक्ष्मण पंवार व शिव सेना जिला प्रमुख जब्बरसिंह सोढ़ा ने गणपति भगवान की आरती कर पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए।

इसके बाद डीजे की धून व ढ़ोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते जयघोष करते भक्त भाविकों ने शहर के मुख्य मार्गो से भव्य जूलूस निकाला। गणपति भगवान भगवान की शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर शोभायात्रा में भक्त मंडल के गोविंद परमार, प्रवीण चौपड़ा, दिनेश अरोड़ा, अरविंद गहलोत, रोशन सोलंकी, गोविंद परमार, राजू खंडेलवाल, राजेंद्र जैन, रतन खंडेलवाल, मनोज कांकरिया, अमृत मालू, नरेश खंडेलवाल, मुकेश, चंद्रभान, ओमप्रकाश, पन्नालाल सोनी, मितेश यति सहित कई कार्यकर्ताओं ने गणपति बप्पा मोरियां के जयकारें लगाते हुए गणपति भगवान का विर्सजन किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...
item