देव झूलनी एकादशी पर निकाली रेवाडिय़ा
बालोतरा। देव झूलनी एकादशी पर रविवार को रेवाडिय़ों का आयोजन क्षत्रियों का मोर्चा स्थित वृंदावन पार्क में आयोजित किया गया। जिसमें शहर के सभ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/Rewadies-derived-on-devJulni-ekadashi.html
बालोतरा। देव झूलनी एकादशी पर रविवार को रेवाडिय़ों का आयोजन क्षत्रियों का मोर्चा स्थित वृंदावन पार्क में आयोजित किया गया। जिसमें शहर के सभी मंदिरों की देवी देवताओं व ठाकुरजी की प्रतिमाओं को रेवाडिय़ों में विराजित कर शहर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई वृंदावन पार्क में स्थापित की गई।
वृंदावन पार्क में हजारों श्रद्धालुओं ने पूर्जा अर्चना कर दर्शन लाभ प्राप्त किया। रविवार को शहर के रघुनाथजी के मंदिर से भजन मंड़लियों के साथ सुसज्जित रेवाड़ी निकाली गई। रेवाडिय़ों का जुनाकोट पालीवालों के मंदिर,सैनजी का मंदिर,लक्ष्मी माता मंदिर,लालजी मंदिर हनुमान मंदिर सहित अनेक मंदिरों की रेवाडिय़ो के साथ मोहनराय मंदिर व जानराय जी मंदिर की रेवाडि़य़ों को शामिल कर वृंदावन पार्क के समीप हॉट बजार में बच्चों ने जमकर खरीददारी कर व्यंजनों का खुब लुत्फ उठाया।
नगर परिषद द्वारा विशेष्ज्ञ रोशनी की व्यवस्था के साथ मेला स्थल पर कई व्यवस्थाएं की गई। देव झूलनी एकादशी पर वृंदावन पार्क में स्थापित देवी देवताओं की प्रतिमाओं को विभिन्न मंदिरों के पुजारियों ने कुंओं के ताजे जल से स्नान आदि करवाकर महाआरती की गई। इसमें शेष बचें जल को पंचामृत बनाकर प्रसादी के रूप में वितरित किया गया।
वृंदावन पार्क में हजारों श्रद्धालुओं ने पूर्जा अर्चना कर दर्शन लाभ प्राप्त किया। रविवार को शहर के रघुनाथजी के मंदिर से भजन मंड़लियों के साथ सुसज्जित रेवाड़ी निकाली गई। रेवाडिय़ों का जुनाकोट पालीवालों के मंदिर,सैनजी का मंदिर,लक्ष्मी माता मंदिर,लालजी मंदिर हनुमान मंदिर सहित अनेक मंदिरों की रेवाडिय़ो के साथ मोहनराय मंदिर व जानराय जी मंदिर की रेवाडि़य़ों को शामिल कर वृंदावन पार्क के समीप हॉट बजार में बच्चों ने जमकर खरीददारी कर व्यंजनों का खुब लुत्फ उठाया।
नगर परिषद द्वारा विशेष्ज्ञ रोशनी की व्यवस्था के साथ मेला स्थल पर कई व्यवस्थाएं की गई। देव झूलनी एकादशी पर वृंदावन पार्क में स्थापित देवी देवताओं की प्रतिमाओं को विभिन्न मंदिरों के पुजारियों ने कुंओं के ताजे जल से स्नान आदि करवाकर महाआरती की गई। इसमें शेष बचें जल को पंचामृत बनाकर प्रसादी के रूप में वितरित किया गया।