बिग बॉस का हुआ धमाकेदार आगाज

मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 7वें सीजन का आगाज रविवार की रात धमाकेदार ढंग से हो चुका है। शो के आगाज को देखकर ऐसी संभावना जता...

मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 7वें सीजन का आगाज रविवार की रात धमाकेदार ढंग से हो चुका है। शो के आगाज को देखकर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह हर बार की तरह ही लोकप्रियता बटोरने में कामयाब होगा।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान चौथी बार इस शो की मेजबानी कर रहे हैं। पहली कड़ी में सलमान अपने पुराने बिंदास अंदाज में नजर आए। इस बार वह ‘फरिश्ता एवं शैतान’ की दोहरी भूमिका में होंगे। यह कार्यक्रम तीन माह तक चलेगा।

बिग बॉस के इस सीजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में तनीषा मुखर्जी, गौहर खान, शिल्पा सकलानी, अपूर्व अग्निहोत्री, रतन राजपूत, कुशल टंडन, हेजल कीच, रजत रवैल, प्रत्युषा बनर्जी, अरमान कोहली, वीजे एंडी, ऐली इवराम और संग्राम सिंह शामिल हैं।

इस बार की प्रतिभागियों में दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की साथी रही अनीता आडवाणी, बालीवुड अभिनेत्री काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी एवं पहलवान संग्राम सिंह शामिल हैं। बिगबॉस के अन्य प्रतिभागियों में बालिका वधू की अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी, अभिनेता कुशाल टंडन, रतन राजपूत, काम्या पंजाबी, हेजल कीच, रजत रवेल, गौहर खान, वी जे एंडी एवं अरमान कोहली शामिल हैं।

काजोल की बहन तनीषा के भाग लेने को लेकर पहले भी उनके परिवार की नाराजगी की खबर आई थी। उनकी मां तनूजा का कहना था कि बिग बॉस जैसा शो उनके लिए ठीक नहीं है। काजोल की राय भी मां की राय से मिलती है।

अब देखना होगा इनमे से कौन सा प्रतियोगी 90 तक टिका रहेगा और बिग बॉस सीजन 7 का विजेता बनेगा। इस बार 'बिग बॉस' के 7वें सीजन का थीम है 'डेविल एंड एंजल' रखा गया है। इस थीम को लेकर दर्शकों के मन में कई तरह के सवाल हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे सीरियल आगे बढ़ेगा, तस्‍वीर साफ होती जाएगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Television 4815165149705204665
item