हैदराबाद स्टेशन के बाहर भीख मांग रही विद्या बालन!
मुम्बई। बॉलीवुड बाला विद्या बालन हैदराबाद के रेलवे स्टेशन के बाहर भीख मांगती हुई नजर आई। दरअसल विद्या यहाँ अपनी फ़िल्म 'बॉबी जासूस...

विद्या बालन की फिल्म ‘बॉबी जासूस’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है, जिसमे विद्या एक पुरुष भिखारी के रूप में भीख मांगती हुई नजर आ रही हैं। यह सीन हैदराबाद रेलवे स्टेशन के बाहर फिल्माया गया है। फिल्म में विद्या बालन जासूस बनी हैं और इस फिल्म की शूटिंग 55 दिन में पूरी हो जाएगी।
फिल्म की कहानी एक महिला के इर्दगिर्द घूमती है जिसका एकमात्र सपना जासूसी के क्षेत्र में नंबर एक जासूस बनना है। फिल्म में विद्या के सहकलाकार अली फजल, अर्जुन बाजवा, अनुप्रिया, सुप्रिया पाठक, तन्वी आजमी, आकाश दहिया और राजेंद्र गुप्ता हैं।
बॉबी जासूस से लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहे किरण कुमार की भी वापसी हो रही है। फिल्म का संगीत एक बार फिर शांतनु मित्रा और स्वानंद किरकिरे ने दिया है। ये फिल्म वर्ष 2014 में गर्मियों में रिलीज होगी। बॉबी जासूस का निर्माण बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट की दिया मिर्जा और साहिल सांघा कर रहे हैं। इसकी शूटिंग उन्होंने 23 नवंबर से शुरू की थी।