जरा पहचानिए, कौन है ये मोहतरमा जिससे मिका को भी हुआ प्यार
मुम्बई। यूं तो मिका का पहला प्यार गीत-संगीत ही है, लेकिन अब लगता है कि फिल्मों में प्यार के गीत गाते-गाते उन्हें भी किसी से प्यार हो गया...
चलिए, हम आपको बता देते हैं कि आखिर कौन है वो जिसके प्यार में पड़ गए हैं मिका। मिका पर अपना जादू चलाने वाली ये कोई और नहीं बल्कि एक 'लैला' है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं, भारतीय मूल की पूर्व कनाडाई पोर्न स्टार और अब बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय करने वाली अभिनेत्री सनी लिओन की।
मिका ने सनी के लिए पहले दो फिल्मों में 'लैला तेरी ले लेगी' (शूट आउट एट वडाला) फुल झोल (जैकपॉट) गीत गाये हैं। फुल झोल गीत में उनकी ख़ूबसूरती का जिक्र करके मिका के साथ खुद फुल झोल हो गया और उन्होंने सनी के लिए रैप लिख डाला, जो इस तरह से है :-
"हे सनी आई ऍम योर हनी
जस्ट बी विद मी, टेक ऑल माय मनी
आई नो हॉट स्टार, आई ऍम रॉक स्टार
कर ले तू प्यार, रख एतबार
मैं तेरा दिलदार, ना कर इंकार
हे बेबी आई ऍम मैन, हु कैन लव यू लाइक
आई ऍम ट्रू नॉट लायर, आई कैन सेट यू ऑन फायर"
बॉलीवुड की 'लैला' सनी का जादू अब जब सभी पर सर चढ़कर बोल रहा है तो, मिका पाजी कहाँ बचने वाले थे। बहरहाल, मिका पाजी के लिए हमारी तो यही दुआ है कि, सनी को अपने प्यार का एतबार दिला रहे मिका की बात को सनी भी ट्रू समझे और उन्हें लायर ना समझे। जैसा वे खुद अपने रैप सॉन्ग में सनी को एतबार दिला रहे हैं। बाइ-द-वे, बेस्ट ऑफ़ लक मिका पाजी।