चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक डाक मतपत्र से करेंगे मतदान

अजमेर। नगर निगम आम चुनाव 2015 में निर्वाचन कर्तव्यरूढ़ कार्मिक  एवं पुलिस कार्मिक जो  17 अगस्त को मतदान वाले दिन पोलिंग बूथ पर तैनात होंगे और बूथ पर जाकर मतदान नही कर सकते । उनके लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई है।

डाकमत पत्र प्रकोष्ठ की प्रभारी मेघना चौधरी ने बताया जिन कार्मिकों को मतदान कराने के लिए भिजवाया जाना है। उन सभी को प्रारूप 15 प्रेषित किए हुए है। उन्हें भरकर प्रशिक्षण स्थल पर या संस्था प्रधानों के माध्यम से 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक जिला परिषद स्थित डाक मतपत्र प्रकोष्ठ में जाकर डाक मतपत्र जमा करवा सकते है।

पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिस कार्मिकों के प्रारूप 15 उनके नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त कर निर्धारित अवधि से पूर्व डाकपत्र प्रकोष्ठ में जमा कराएं जाएंगे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2045509228020662954
item