पुलिस को सूचना देने के किए अब नहीं करना पड़ेगा इन्तजार

Police, Police Control Room, Ajmer, SP Vikas Kumar, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल
अजमेर। जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम के फोन पर सूचना देने के लिये नही करना पड़ेगा इन्तजार जिले के किसी भी जगह से फोंन सीधा कन्ट्रोल रूम पंहुचेगा।

पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आधुनिक नवीनीकरण कन्ट्रोल रूम का उद्घाटन किया।

कन्ट्रोल रूम मे सबसे बडी सुविधा है कि यंहा चार फोन एक साथ कामे करेगे और सूचना देने वाले को इन्तजार नही करना पडेगा, इसका सबसे ज्यादा फायदा दुर्घटना ग्रस्त और मौके से अपराध की सूचना देने वाले को फायदा मिलेगा।

कन्ट्रोल रूम से आईडी कालर भी लगाया है जिससे सूचना देने वाले की जानकारी मिल जायेगी। कन्ट्रोल रूम अपराध की सूचना सीेधे सम्बंधित पुलिस थाने को देगा और साथ घटना स्थल पर 8 मिनट मे सिग्मा और 15 मिनट मे चेतक भी पंहुच सकेगी। कन्ट्रोल रूम का कास फायदा यह होगा कि मोबाईल मे बेलेन्स नही होने या मोबाईल लॉक होने पर भी 100 नम्बर डायल किया जा सकेगा।

जिला पुलिस का अपराध रोकधाम और सूचना तंत्र को मजबूत बताने की यह पहल है जिससे अपराध पर त्वरित लगाम लगाई जा सके। आमजन को इससे यह फायदा होगा कि सूचना सीधे जिला कन्ट्रोल रूम पंहुचेगी। पहले डॉयल 100 नम्बर केवल सम्बधिंत पुलिस थानो से जुडे हुए थे लेकिन अब यह जिला स्तर पर कार्य करेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6112293903482409427
item