निकाय चुनाव में कई निर्दलीय अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन वापस

Ajmer, Nikay Chunav, निकाय चुनाव अजमेर, Ajmer news
अजमेर। स्थानीय निकाय आम चुनाव के तहत शनिवार को अजमेर जिले के 5 स्थानीय निकायों में कई निर्दलीय अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया। नामांकन वापसी के साथ ही निकायों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है। कल 9 अगस्त को सभी निकायों में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

स्थानीय निकाय आम चुनाव के तहत आज नगर निगम अजमेर में कुचौहान 52 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिए। रिटर्निंग अधिकारी हरफूल सिंह यादव ने बताया कि वार्ड संख्या 1 में रहीम खां, वार्ड 2 में शैलेश गुप्ता, रेलिश बंसल, मधुरिमा मिश्रा, वार्ड 4 में हरि सिंह, वार्ड 5 में मेहराज हुसैन, वार्ड 7 में शहीदा कुरेशी, वार्ड 10 में फयाज, वार्ड 11 में सुनिल शर्मा, वार्ड 15 में इति जैन, वार्ड 16 में प्रदीप कुमार व कमलेश कुमार खींची, वार्ड 25 में आरिफ खान व आरती रावत, वार्ड 28 में फिरदोस, वार्ड 29 में मनीष शर्मा , वार्ड 31 में सीमा कच्छावा ने नाम वापस लिया।

यादव ने बताया कि वार्ड संख्या 32 में वर्षा गोठवाल व शीतल वर्मा, वार्ड 33 में कविता कुमारी व संतोष जाटव, वार्ड 35 में दिनेश कुमार व दिनेश कुमार भामोरिया, वार्ड 36 में प्रीतपाल सिंह दुआ, ललित कुमार कुमपावत, मिठुलाल चौहान व राकेश, वार्ड 38 में कैलाश चन्द व रूपेश कुमार, वार्ड 40 में मनोज सिंह सिसोदिया, वार्ड 42 में इन्द्रिरा सांखला, वार्ड 43 में मुकेश चौहान, ब्रजमोहन चौहान, खुशबू शर्मा व श्रवण कुमार, वार्ड 45 में अशोक मलिक, वार्ड 47 में शोकत अली, वार्ड 49 में कन्हैया लाल चौहान, वार्ड 52 में करूणेश सोनी व संदीप तंवर, वार्ड 53 में मयंक गौड, वार्ड 54 में घीसू सिंह पंवार एवं वार्ड 57 में हितेन्द्र कुमार ने नामांकन वापस लिया।

गौरतलब है कि 7 अगस्त को वार्ड संख्या 13 में कपिल कुमार बिवाल, कुलदीप लखन, प्रवीण कुमार,विनोद कुमार वाल्मीकि एवं सुनील कुमार गुजराती ने नाम वापस लिए। वार्ड संख्या 35 में पुनित सांखला, वार्ड संख्या 55 में राजेन्द्र कुमावत, वार्ड 56 में देवीलाल शर्मा एवं वार्ड संख्या 59 में राजकुमार ने नाम वापस लिया था।

इसी तरह किशनगढ़ नगर परिषद के लिए होने वाले चुनाव में आज 44 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिए। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या 1 में संगीता यादव, वार्ड 2 में ममता, तरन्नुम व भावना, वार्ड संख्या 3 में शफी मोहम्मद, वार्ड 5 में हरिओम, वार्ड 7 में यशोदा देवी, वार्ड 9 में सुभाष जोशी, श्याम सिंह, राजेश, अवतार चंद तिवाड़ी तथा अभिनव, वार्ड 10 में चतुर्भुज मीणा, वार्ड 12 में कुसुम देवी विजयवर्गीय, वार्ड 14 रामावतार स्वर्णकार, वार्ड 15 में किशन काला, दामोदर शर्मा, अजीज मोहम्मद, वार्ड 16 में मनोज मालाकार, अरूण शर्मा, दिनेश चन्द टेलर, वार्ड 17 में रूपम ओसवाल, वार्ड 18 में श्रवण कुमार नगलिया, वार्ड 19 में रिखव चंद रील, वार्ड 21 में अशोक विजयवर्गीय, वार्ड 22 में मुकेश बंसल, राजेश लखोटिया, वार्ड 25 में राजेश कुमार राजावत, वार्ड 28 में चंद्रेश कुमार, वार्ड 33 में रवि दायमा, योगेश खटीक, वार्ड 37 में मंजीत सिंह व श्यामसुन्दर शर्मा, वार्ड 38 में मनीष शर्मा, वार्ड 39 में मोेेेेेहम्मद वासिम, वार्ड 40 में सुधीर जोशी, नन्दकिशोर शर्मा, जगदीश शर्मा एवं निखिल कर्णावत, वार्ड 42 में रेणु शर्मा व सोनू वैष्णव, वार्ड 44 में सुरेश मालाकार, महेश कुमार शर्मा एवं नारायण सिंह ने नाम वापस लिए।

इसी तरह बिजयनगर पालिका में आज 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिए। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या 1 में कमल कुमार, वार्ड संख्या 3 में ऋषिदत्त, 5 में गुरमीत कौर, 8 में मंजूर अहमद, 9 में मुकेश, 10 सुभाष कुमार, 12 में महेन्द्र कुमार शर्मा ने नाम वापस लिया। इसी तरह वार्ड संख्या 14 में शिवकुमार, अमित, प्रकाश चन्द शर्मा एवं राजेश ने नाम वापस लिए। इसी प्रकार वार्ड 18 में कृष्णमुरारी उपाध्याय, वार्ड 20 में भगवान सिंह, पीर मौहम्मद व हेमेन्द्र सिंह, वार्ड 21 में रोहित पडिहार, वार्ड 23 में रेखा सेन व रीटा देवी तथा वार्ड 25 में गोपाल माली, भोपाल सिंह, हेमन्त प्रजापत व सुनिल गवारिया ने नाम वापस लिया।

इसी तरह सरवाड़ नगर पालिका में वार्ड संख्या 1 में उगमा राम, वार्ड 5 में रेखा, 9 में हसन मौहम्मद राठौड़, 11 वसीम अकरम एवं वार्ड 16 में मुदस्सर नजर ने नाम वापस लिया।

इसी तरह केकड़ी नगर पालिका में वार्ड संख्या 1 में विक्रम सिंह, वार्ड 2 में शंकर दयाल व भानूप्रताप, वार्ड 9 में हेमराज, वार्ड 11 में मुकेश माली व रामनिवास माली, वार्ड 12 में मन्दाकिनी, वार्ड 14 में असलम शेख, 16 में राम किशोर, 22 में आसिफ अंसारी, 24 में वैशाली, 27 में चिरंजीलाल व कृष्णा तथा वार्ड संख्या 30 में रामराज कुमावत ने नामांकन वापस लिया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6226005580629760958
item