पुलिस कप्तान द्वारा अपराध गोष्टी आयोजित

अजमेर। पुलिस कप्तान विकास कुमार द्वारा जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगणों, वृत्ताधिकारीगणों, थानाधिकारियों की एक अपराध गोष्ठी क्लेक्टर सभागार मे आयोजित की गई। जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा अपरोधो में की गई कार्यवाहियों पर विशेष चर्चा की गई तथा आगामी माह मे नगर निगम, नगर परिषद , नगर पालिका एंव छात्रसंघ चुनाव मे तैयार की जाने वाली रणनीति पर भी चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक जिला पुलिस द्वारा थाना मांगलियावास, नसीराबाद सदर, ब्यावर सिटी, ब्यावर सदर द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी की वारदातों पर अंकुश एवं रोकथाम लगाने व वारदात में लिप्त संदिग्ध एवं बदमाषो की धरपकड़ करने एंव शराब माफिया पर की गई शानदार दबिश व अपराधियों की गिरफ्तारी पर बधाई दी व भविष्य मे इस पर और अधिक सजग रहकर कार्यवाई करने के लिए निर्देशित किया। थाना स्तर पर आसूचना तंत्र को मजबूत किया जाए व आसूचना अधिकारियों से समय-समय पर वार्ता कर उन्हे टारगेट दिए जाकर कार्यवाई की जाए।

अगले माह में जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जाने पर बल दिया, जिनमे गौवंश अधिनियम पर अधिक से अधिक कार्यवाई, ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत फराने अपराधियों पर नकेल कसी जाए। थाना स्तर पर पैंडिग चल रहे मुकदमो का त्वरित निस्तारण किया जाए। व बैरिकेटींग थाना स्तर पर अधिक मजबूत करे ताकि अपराधियों के भागने के रास्तो पर अंकुश लगे। इसके अलावा महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर भी बल दिया गया।

जिला स्तर पर विशेष अभियान जैसे मिशन मदमस्त, गरिमा, मुस्कान, ऑपरेशन ग्रीन, मिषन सवार आदि निरंतर चलाने के लिए निर्देशित किया। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों को शुभकामंनाए प्रेषित की व आगामी ड्यूटी पर विशेष सावधानी रखकर कार्यवाई करने पर भी बल दिया गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4776373405061786129
item