संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण

Jalore Collector JItendra Soni, Dr Jitendra Soni, Jaolre, Body Election Jalore, निकाय चुनाव, जालौर जिला कलेक्टर, डॉ. जितेन्द्र सोनी
जालौर। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने शनिवार को संवेदनशील एव अतिसंवेदनशील बूथो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निदेश दिए। जिला कलेक्टर ने आगामी 17 अगस्त को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बुथो का जायजा लिया।

उन्होंने मतदान के दिन बुथो पर विशेष नजर रखने की बात कही। इस अवसर पर उपखणड अधिकारी केशव मिश्रा अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार जीनगर थानाधिकारी मांगीलाल मेगवाल सोनाराम पुरोहित सहित जने मौजूद रहे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1996680540811101398
item