संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/sensitive-and-hyper-sensitive-booths-inspected.html
जालौर। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने शनिवार को संवेदनशील एव अतिसंवेदनशील बूथो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निदेश दिए। जिला कलेक्टर ने आगामी 17 अगस्त को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बुथो का जायजा लिया।
उन्होंने मतदान के दिन बुथो पर विशेष नजर रखने की बात कही। इस अवसर पर उपखणड अधिकारी केशव मिश्रा अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार जीनगर थानाधिकारी मांगीलाल मेगवाल सोनाराम पुरोहित सहित जने मौजूद रहे।
उन्होंने मतदान के दिन बुथो पर विशेष नजर रखने की बात कही। इस अवसर पर उपखणड अधिकारी केशव मिश्रा अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार जीनगर थानाधिकारी मांगीलाल मेगवाल सोनाराम पुरोहित सहित जने मौजूद रहे।