पांचो निकायों में अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

अजमेर। स्थानीय निकाय चुनाव 2015 के तहत रविवार को जिले के पांचों निकायों में अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। कल 10 अगस्त को चुनाव के लिए नियुक्त कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी हरफूल सिंह यादव ने बताया कि आज निगम के 60 वार्डों के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। इसी के साथ निगम के सभी वार्डों में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके चुनाव चिन्ह की स्थिति स्पष्ट हो गई है।

उन्होंने बताया कि कल चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5608482633009522478
item