बजरी का अवैध खनन कर ले जाते तीन गिरफ्तार
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/blog-post_24.html
अजमेर। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान में पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर को गश्त के दौरान भंवानी सिंह सहायक उप निरीक्षक व कानाराम उप निरीक्षक ने अवैध खनन कर बजरी ले जाने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें चालक विशन सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी डूंगरिया कला थाना पुष्कर जिला अजमेर, ट्रेक्टर नम्बर आरजे 21 आरए 5114, चालक सीताराम पुत्र सुखदेव निवासी नेडलिया थाना पुष्कर जिला अजमेर ट्रेक्टर नम्बर आरजे 01 आर.ए 8985, चालक महावीर पुत्र रामदेव निवासी आखरी थाना गेगल जिला अजमेर को ट्रेक्टर नम्बर आरजे 21 आरए 6353 को सरकारी जमीन से अवैध खनन कर बजरी ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त किया गया। इस संबन्ध में पुलिस थाना पुष्कर पर मु0न0 208धारा 379भादस व 21(4) एम.एम.आर.डी. अधिनियम मे दर्ज किया गया।