स्मैक का नशा करते पकड़ा

अजमेर। पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं नशा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना दरगाह भूपेन्द्र सिंह उप निरीक्षक (थानाधिकारी) मय फारूख मोहम्मद कानि द्वारा दरगाह क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर स्मैक का नशा करते पाये जाने पर मोहम्मद शाहिद पुत्र अली अहमद गरीब नवाज कॉलोनी अन्दर कोट दरगाह अजमेर को धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर नशे की सामग्री को जप्त कर मुकदमा नम्बर 99/15 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1284381424514820025
item