नाबालिग को भगाने वाला युवक धरा

अजमेर। पुलिस थाना कोतवाली ने नाबालिग को भगाकर मुम्बई ले जाने के आरोप में शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। जितेन्द्र गंगवानी थानाधिकारी ने बताया कि माह जुलाई मे मून्दडी़ मौहल्ला से नाबालिग युवती को इमरान नामक युवक के भगा ले जाने की रिपोर्ट पर पुलिस टीम लक्ष्मणसिंह स.उ.नि. व जाप्ता तलाश के लिए मुम्बई पहुंचे व युवक के परिजनों से पूछताछ की।

शनिवार को युवक मोहम्मद इमरान सैय्यद पुत्र मोहम्मद इस्माईल सैय्यद निवासी कान्दीवली मुम्बई हाल खादिम मौहल्ला के अजमेर आने की सूचना पर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर युवती को दस्तयाब कर लिया, पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह इमरान के साथ घर से निकल कर रात को उसके दोस्त योगेश पंवार के घर में रूकी जहां से अगले दिन वह मुम्बई चले गये।

पुलिस ने आरोपी व भगवैया को आश्रय देने के आरोप में योगेश निवासी खारीकुई डिग्गी बाजार को भी गिरफ्तार किया गया। बाद पूछताछ कर युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6821030067165849124
item