जिले में 18 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन वापस

अजमेर। स्थानीय निकाय चुनाव 2015 के तहत शुक्रवार को जिले के चार स्थानीय निकायों में 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र वापस ले लिए। कल नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अजमेर नगर निगम में आज वार्ड संख्या 13 में कपिल कुमार बिवाल, कुलदीप लखन, प्रवीण कुमार,विनोद कुमार वाल्मीकि एवं सुनील कुमार गुजराती ने नाम वापस लिए।

वार्ड संख्या 35 में पुनित सांखला, वार्ड संख्या 55 में राजेन्द्र कुमावत,  वार्ड 56 में देवीलाल शर्मा एवं वार्ड संख्या 59 में राजकुमार ने नाम वापस लिया। इसी तरह सरवाड़ नगर पालिका के वार्ड 8 में मोहम्मद अयूब, बिजयनगर नगर पालिका में वार्ड संख्या 10 में सचिन सांखला, वार्ड संख्या 16 में विजय कुमार छीपा एवं 21 में श्रुति कीर्ति ने नाम वापस लिया।

नगर परिषद किशनगढ़ में वार्ड संख्या 2 में रोशन देवी, वार्ड संख्या 21 में ओमप्रकाश वैष्णव एवं जगदीश प्रसाद तथा वार्ड संख्या 38 में दिनेश एवं अर्पित काबरा ने नाम वापस लिया। कल 8 अगस्त को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है।

चुनाव चिन्ह का आंवटन 9 को

नगर निगम चुनाव 2015 के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आंवटन 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे से रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के कार्यालय कक्ष में किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी हरफूल सिंह यादव ने बताया कि अभ्यर्थी निर्धारित समय पर आकर चुनाव चिन्ह प्राप्त कर सकते है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 9002141759103125541
item