निकाय चुनाव के लिए दो चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

अजमेर। राज्य निर्वाचन आयोग ने अजमेर जिले में हो रहे निकाय चुनाव के लिए दो चुनाव पर्यवक्षक नियुक्त किए हैं। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव असलम मेहर को नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगर पालिका बिजयनगर, केकड़ी व सरवाड़ के लिए पर्यवक्षक नियुक्त किया है। मेहर के मोबाईल नम्बर 9414341397 हैं। यह सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 5 में ठहरे हुए हैं।

राजस्व मण्डल अजमेर के सदस्य एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भैरू शंकर गर्ग अजमेर नगर निगम चुनाव के लिए पर्यवक्षक नियुक्त किए गए हैं। इनके मोबाईल नम्बर 9414306953 है। यह सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 7 में ठहरे हैं।

सम्पर्क समाधान बैठक निरस्त

अजमेर जिले में नगर निगम/निकाय के चुनाव होने के कारण माह के द्वितीय गुरूवार कल 13 अगस्त को होने वाली जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान बैठक आयोजित नहीं होगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2547973411665586580
item