अजमेर जिले में अब तक 349.58 एमएम बारिश

rain, Raining, Rain in Ajmer, Ajmer Rain, अजमेर बारिश, अजमेर में अब तक बारिश
अजमेर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में­ 284, श्रीनगर 361, गेगल में­ 244, पुष्कर में­ 284, गोविन्दगढ़ में­ 210, नसीराबाद में­ 416, पीसांगन म­ 263, मांगलियावास म­ 291, किशनगढ़ म­ 287, बांदरसिदरी में­ 176, रूपनगढ़ में 578, अरांई में 626 एम.एम. वर्षा रिर्काड की गई है।

इसी प्रकार ब्यावर में­ 374, जवाजा में­ 153, टाॅटगढ़ में­ 500, सरवाड़ में­ 535, केकड़ी में­ 285, सावर में­ 316, भिनाय में­ 420.5, मसूदा में 303.5, बिजयनगर में­ 346, नारायणसागर में­ 267 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में­ अब तक 349.58 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

बांधों में पानी की स्थिति

अजमेर के आनासागर में­ 13, फाॅयसागर में­ 14.6, रामसर में 5.7, बीर में 1.6, शिवसागर न्यारा में 7.7, पुष्कर में 13.4, राजियावास में 1.11, मकरेड़ा में­ 9.7, अजमरा में  4.6, ताज सरोवर अरनिया में 6.0, मंदन सरोवर धानवा में­ 6.9,पारा प्रथम में 7.7, पारा द्वितीय में 6.10, लसाडि़या बांध में 3.25, बसुन्दनी बांध में 3.22, नाहर सागर पीपलाज में 3.10, नारायण सागर खारी में 0.7, देह सागर बडली में 11.11, न्यू बरोल में 5, मान सागर जोताया में 6  फीट पानी है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4881232886482554271
item